Hariharan Support AR Rahman : एआर रहमान अकेले नहीं, हरिहरन ने भी माना इंडस्ट्री में हुआ 'पावर शिफ्ट', संगीत की समझ रखने वाले कम
'ऑस्कर' जीत चुके म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान के हालिया बयान पर बवाल मचा हुआ है। उन्होंने बॉलीवुड में बीते 8 साल से कम काम मिलने के पीछे 'सांप्रदायिक' कारणों का हवाला दिया। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने इस बाबत सफाई भी दी। इसके बाद से ही राजनीति और सिनेमा के गलियारे में लोग दो गुट में बंट गए हैं। कुछ रहमान के सपोर्ट में हैं, तो वहीं गीतकार जावेद अख्तर से लेकर सिंगर शान जैसे दिग्गजों ने ऐसी किसी समस्या को खारिज किया है। दरअसल, रहमान ने अपने इंटरव्यू में जो बात कही थी उसका बहुत हद तक मतलब इंडस्ट्री में आए 'पावर शिफ्ट' और 'क्रिएटिविटी' से था। अब रहमान के साथ 'रोज़ा' जैसी फिल्म में काम कर चुके सिंगर और म्यूजिकल जोड़ी हरिहरन और लेस्ली लुईस ने भी इस पर अपनी राय दी है।
रहमान के लिए 'तू ही रे' जैसे गाने गा चुके हरिहरन ने कहा, 'काश और ज्यादा क्रिएटिव लोग होते, या कम से कम ऐसे लोग होते जो सच में संगीत को समझते हों, जो इस तरह के फैसले लेते हैं।' यही बात रहमान ने भी अपने इंटरव्यू में कहा था कि अब इंडस्ट्री में म्यूजिक को लेकर वो लोग फैसला लेते हैं, जिनका संगीत से सीधा वास्ता नहीं है। ये वो लोग हैं जो क्रिएटिव नहीं हैं।
हरिहरन बोले- पहले क्रिएटिविटी के बारे में सोचिए, पैसा बाद में
हरिहरन ने बहुत हद तक एआर रहमान की बात पर सहमति जताते हुए आगे कहा, 'आपको पहले क्रिएटिविटी के बारे में सोचना चाहिए और पैसे के बारे में बाद में। अगर आप कला के मामले में सिर्फ पैसे के बारे में सोचते हैं, तो कौन जानता है कि भविष्य कैसा होगा।'
लेस्ली लुईस ने कहा- बदल गया है पावर डायनामिक्स
मणिरत्नम की फिल्म 'बॉम्बे' (1995) में रहमान के साथ काम कर चुके हरिहन ने इस पावर शिफ्ट को एक 'ग्रे एरिया' बताया है। 'एनडीटीवी' से बात करते हुए उनके लंबे समय के सहयोगी लेस्ली लुईस ने भी इस पर सहमति जताई कि पिछले कुछ साल में म्यूजिक इंडस्ट्री में पावर डायनामिक्स में बदलाव आया है। उन्होंने कहा, 'अब सिर्फ पुराने खिलाड़ी ही नहीं हैं। नए विचारों वाले नए लोग आए हैं, और डिजिटल प्लेटफॉर्म ने मापदंडों को पूरी तरह से बदल दिया है।'
लेस्ली ने कहा कि अब सब 'कॉर्पोरेट' हो गया है
लेस्ली ने आगे कहा, 'पहले, जो लोग हमें जज करते थे, उनके पास अनुभव और क्रिएटिव सोच होती थी। आज, यह बहुत कॉर्पोरेट हो गया है। फैसला लेने वाला व्यक्ति अक्सर यह तय करता है कि उसकी नौकरी सुरक्षित रहे। वे म्यूजिक से प्यार कर सकते हैं, लेकिन उनके पास हमेशा यह तय करने का अनुभव नहीं होता कि सही कलाकार कौन है।'
मीरा चोपड़ा बोलीं- रहमान को ट्रोल करना शर्मनाक
दूसरी ओर, रहमान के साथ नई साइलेंट फिल्म 'गांधी टॉक्स' फिल्म में काम कर रहीं प्रोड्यूसर मीरा चोपड़ा कहती हैं कि 'काम मिलने में धर्म कोई फैक्टर नहीं है।' उन्होंने शनिवार को X पर लिखा, 'सिर्फ दो भारतीयों ने ही सच में भारत को ग्लोबल स्टेज पर इस तरह से पहुंचाया है, जिन्हें पूरी दुनिया पहचानती है - प्रियंका चोपड़ा और एआर रहमान। जिस बात का उनका मतलब भी नहीं था, उसके लिए उन्हें ट्रोल करना न सिर्फ गलत है, बल्कि शर्मनाक है। इस लेजेंड का सम्मान करें। उन्होंने ही सबसे आइकॉनिक 'वंदे मातरम' कंपोज किया है।'
रहमान ने ऐसा क्या कहा कि मच गया बवाल
एआर रहमान ने बीते हफ्ते 'BBC एशियन नेटवर्क' को दिए इंटरव्यू में ये विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने माना कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती आठ साल में, सुभाष घई की 1999 की हिट रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 'ताल' तक, उन्हें बाहरी जैसा महसूस होता था। जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐसा इसलिए था क्योंकि मुंबई जैसे शहर में, जो अब ज्यादा बंटा हुआ है, उन जैसे तमिल को वेलकम नहीं किया गया, तो रहमान ने एक बात मानी।
रहमान ने कहा- जो लोग क्रिएटिव नहीं हैं, वो तय करते हैं सबकुछ
रहमान ने आगे कहा, 'हो सकता है कि मुझे ये सब बातें पता न चली हों। हो सकता है भगवान ने ये सब बातें छिपा ली हों। लेकिन मुझे कभी ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ, लेकिन पिछले आठ साल में, शायद, क्योंकि पावर शिफ्ट हो गया है। जो लोग क्रिएटिव नहीं हैं, उनके पास अब चीजें तय करने की पावर है, और यह शायद कोई कम्युनल बात भी हो सकती है, लेकिन मेरे सामने नहीं। मुझे यह कानाफूसी में पता चलता है कि उन्होंने आपको बुक किया था, लेकिन म्यूजिक कंपनी ने आगे बढ़कर अपने पांच कंपोजर हायर कर लिए।'
कंगना रनौत ने रहमान पर किया पलटवार, सुनाया 'इमरेंसी' का किस्सा
एआर रहमान के बयान की काफी आलोचना हुई है। एक्ट्रेस-फिल्ममेकर और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी शनिवार को कंपोजर पर पलटवार किया। कंगना ने आरोप लगाया कि रहमान ने पिछले साल रिलीज उनकी पीरियड पॉलिटिकल ड्रामा 'इमरजेंसी' के लिए म्यूजिक देने पर चर्चा करने और उनसे मिलने से भी मना कर दिया था।