Haripurdhar Bus Accident:बस मालिक के बेटा-बेटी सहित परिवार के पांच लोग भी थे सवार, दो की मौत - Haripurdhar Bus Accident: Five Members Of The Bus Owners Family, Including His Son And Daughter, Were Aboard;

Haripurdhar Bus Accident:बस मालिक के बेटा-बेटी सहित परिवार के पांच लोग भी थे सवार, दो की मौत - Haripurdhar Bus Accident: Five Members Of The Bus Owners Family, Including His Son And Daughter, Were Aboard;

विस्तार Follow Us

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में  14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 52 घायल हुए हैं। ओवरलोड निजी बस सड़क से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। शिमला से कुपवी जा रही 37 सीटर बस एचपी-64-6667 में 66 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि सड़क पर पाला जमने से बस स्किड हो गई। हादसे में जीत कोच बस के परखच्चे उड़ गए। छत व टायर अलग हो गए। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बस मालिक के बेटा-बेटी सहित परिवार के पांच लोग भी थे सवार, दो की मौत
हादसे के दौरान बस मालिक प्रताप सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी बोरा, कुपवी के बेटा राहुल व बेटी आस्था, भतीजी रियांशी भी सवार थे। इसमें रियांशी (9) पुत्री दिलावर की मौत हो गई जबकि परिवार के ही 4 साल के मासूम क्यान की भी मौत हो गई है। हालांकि क्यान की मां को चोटें आई हैं। 

विज्ञापन विज्ञापन

हरिपुरधार से सौ मीटर पहले जैसे ही हादसा हुआ, लोग मदद की ओर दौड़े। सड़क पर जा रही अन्य गाड़ियों के लोग भी खाई में उतरे। बस के नीचे भी कई घायल दबे हुए थे। चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। करीब 100 लोग बस की बॉडी के आसपास खड़े हो गए और हाथों से उसे उठाने लगे। उलटी पड़ी बस के नीचे से घायल निकाले गए। 


 

घायलों को स्थानीय लोग पीठ पर उठाकर सड़क तक लेकर गए। कहीं अकेले तो कहीं चार-चार लोगों ने एकसाथ मदद की। उठाने में दिक्कत हुई तो घायलों की शॉल लेकर उन्हें सड़क तक पहुंचाया। एक व्यक्ति घायल बच्चे को कंधे पर उठाकर लेकर गया। मौके पर एक घायल ने बताया कि बस की छत के अलग होने के बाद  छिटक कर यात्री इधर-उधर गिरे हुए थे। बस की छत पर सवारियां होतीं तो और जानें जातीं।

View Original Source