Haryana Crime:नशेड़ियों ने पुलिस की टीम पर किया हमला, दो कर्मचारी हुए घायल; डायल 112 से आई थी टीम - Drug Addicts Attacked The Police Team

Haryana Crime:नशेड़ियों ने पुलिस की टीम पर किया हमला, दो कर्मचारी हुए घायल; डायल 112 से आई थी टीम - Drug Addicts Attacked The Police Team

विस्तार Follow Us

टोहाना उपमंडल के गांव गाजूवाला में दो युवकों द्वारा पुलिस कर्मचारियों पर हमला करने का मामला सामने आया है। गांव में पहुंची डायल 112 की टीम के पुलिसकर्मियों पर युवकों ने लाठी से हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों को कान व आंख पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में कर्मचारियों को टोहाना के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां दोनों कर्मचारियों का प्राथमिक उपचार किया गया। एक पुलिसकर्मी की हालत को गंभीर देखते हुए उसे अग्रोहा रेफर किया गया है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जानकारी के मुताबिक डायल 112  भुना टीम के पास सूचना आई कि गांव गाजूवाला में रामू नामक युवक द्वारा अपने पिता शमशेर के साथ मारपीट की जा रही है, जिसके बाद डायल  112 की टीम मौके पर पहुंची जहां आरोपी रामू ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। हमले में कर्मचारी सुरेंद्र सिंह के कान पर लाठी लगने से खून बहने लगा। सुरेंद्र ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 टोहाना टीम को दी, जो इंचार्ज रमेश चंद्र के नेतृत्व में गांव में पहुंची।  विज्ञापन विज्ञापन

आरोपी ने रमेश चंद्र के साथ भी मारपीट की। दोनों पुलिस कर्मचारियों को नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां सुरेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए अग्रोहा रेफर कर दिया गया है, जबकि रमेश चंद्र का नागरिक अस्पताल में इलाज जारी है। घायल इंचार्ज रमेश चंद्र ने बताया कि डायल 112 भूना की टीम गांव का गाजूवाला में गई थी, जहां युवक द्वारा पुलिस टीम पर लाठी से हमला कर दिया। सूचना पाकर अन्य पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे। इस हमले में कई कर्मचारियों को चोट आई है, जिनमें से सुरेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा रेफर कर दिया गया है।

 गांव गाजुवाला में डायल 112 की टीम के पुलिसकर्मियों पर दो युवकों द्वारा हमला किया गया है। जिसमें कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। युवक के पिता की शिकायत पर डायल 112 की टीम गांव में पहुंची थी। -शादीराम,सदर थाना प्रभारी टोहाना।

View Original Source