Haryana Crime:बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, विदेश से आकर की हत्या; पुलिस ने किया गिरफ्तार - Son Kills His Mother In Yamunanagar
विस्तार Follow Us
अपराध शाखा-2 यमुनानगर की टीम ने गांव शामपुर में सरपंच की पत्नी की संदिग्ध मौत के मामले को सुलझाते हुए मृतका के बेटे गोमित राठी और उसके साथी पंकज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। उप-पुलिस अधीक्षक आशीष चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, के निर्देशानुसार अपराध शाखा-2 की विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने गहन जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
24 दिसंबर को हुई थी हत्या
डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि दिनांक 24 दिसंबर 2025 को थाना साढ़ौरा क्षेत्र के गांव श्यामपुर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव के सरपंच की पत्नी बलजिन्द्र कौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होने पर पुलिस अधीक्षक के आदेश से एक विशेष जांच टीम गठित की गई। जांच के दौरान सामने आया कि मृतका बलजिन्द्र कौर और उसके बेटे गोमित राठी के बीच पिछले काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इन्हीं विवादों के चलते करीब दो वर्ष पूर्व गोमित राठी को इंग्लैंड भेज दिया गया था। हालांकि, पारिवारिक कलह समाप्त नहीं हुई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी गोमित राठी 18 दिसंबर 2025 को बिना किसी को बताए इंग्लैंड से भारत लौट आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंग्लैंड से आकर की हत्या
उसकी इस गुप्त वापसी की जानकारी केवल उसके साथी पंकज पुत्र कुलदीप सिंह निवासी श्यामपुर को थी। पंकज ने इस पूरे घटनाक्रम में गोमित राठी का पूरा सहयोग किया और किसी को इसकी भनक नहीं लगने दी। दिनांक 24 दिसंबर 2025 की रात आरोपी गोमित राठी चुपचाप अपने गांव पहुंचा और पशु घर में छिपकर बैठ गया। देर रात मौका पाकर उसने अपनी मां बलजिन्द्र कौर पर हमला किया। आरोपी ने पहले चोट मारकर और फिर गला दबाकर महिला की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को पानी की हौदी में फेंक दिया गया ताकि इसे हादसे का रूप दिया जा सके।
पुलिस कर रही जांच
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी और हत्या में प्रयुक्त संसाधनों की बरामदगी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।