Haryana:चार्जिंग पर लगाई थी इलेक्ट्रिक स्कूटी, बैटरी फटने से हुआ जोि - Man Burnt Alive After Electric Scooter Explodes

Haryana:चार्जिंग पर लगाई थी इलेक्ट्रिक स्कूटी, बैटरी फटने से हुआ जोि - Man Burnt Alive After Electric Scooter Explodes

विस्तार Follow Us

नारनौल शहर की रामनगर कॉलोनी में सोमवार की रात इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से बुजुर्ग शिवकुमार उम्र 60 साल जिंदा जल गए। हादसे के वक्त इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग पर लगी हुई थी। जोर के धमाके के साथ बैटरी फटी और कमरे में आग लग गई। हादसे में शिवकुमार की झुलसने से मौत हो गई। दूसरे कमरे में सो रहे परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गए।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

भाई हरपाल ने बताया कि शिवकुमार ने सोमवार की रात सोने से पहले अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग में लगाई थी। रात करीब 10 बजे अचानक बैटरी में धमाका हुआ। आवाज सुनकर जब लोग उठे तो देखा कमरे में आग लगी हुई थी और धुआं उठ रहा था। हादसे की सूचना तुरंत दमकलकर्मियों को दी गई। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कमरे में सो रहे शिवकुमार गंभीर रूप से झुलस चुके थे। उन्हें परिजन नागरिक अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विज्ञापन विज्ञापन

मजदूरी करते थे शिवकुमार, कमरे में थे अकेले

परिजनों ने बताया कि शिवकुमार मूलरूप से बड़कोदा गांव के रहने वाले थे। वे कई साल पहले नारनौल आ गए थे। यहां मजदूरी करते थे। जिस समय हादसा हुआ उस समय वह कमरे में अकेले सो रहे थे। धमाके की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकले।

इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में धमाका होते ही चीख-पुकार मच गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घरों के बाहर निकल आए। लोगों ने पुलिस और दमकलकर्मियों को आग की सूचना दी। साथ ही स्थानीय लोगों ने परिवार के अन्य सदस्यों को बचाने का प्रयास किया। विस्फोट के बाद आग लगने से घर में रखा फर्नीचर, दरवाजे, बेड सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। 
 

View Original Source