Haryana:पांच युवक लड़की को जबरन उठा ले गए होटल, फिर किया सामूहिक दुष्कर्म; एक आरोपी फरार - Misdeed With Girl In Bahadurgarh
विस्तार Follow Us
बहादुरगढ़ क्षेत्र में सोमवार रात को पांच युवकों द्वारा एक ढाबे पर ले जाकर यूपी निवासी एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते चार आरोपियों को आठ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं जो छोटूराम नगर में किराये पर रहते हैं। पांचवें आरोपी की भी पहचान कर ली गई है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा पुलिस द्वारा किया गया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
12 जनवरी की रात हुई वारदात
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी एक लड़की काम करने के लिए बस से अपने फूफा के साथ बहादुरगढ़ आई थी। 12 जनवरी की रात करीब 2 बजे वह श्रीराम मेट्रो स्टेशन बहादुरगढ़ पर पहुंची। उसके फूफा ने अपने बेटे को उन्हें घर ले जाने के लिए मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया। इसी दौरान पांच युवकों ने उनका पीछा किया और लड़की को जबरन वहां से उठा ले गए। पांचों युवक लड़की को रात करीब 2:30 बजे दिल्ली–रोहतक रोड स्थित एक ढाबे में ले गए, जहां उन्होंने लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लड़की पहले तो छीनाझपटी की बात कहती रही लेकिन जब पुलिस ने ढाबे के सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। ऐसे में पुलिस कमिश्नर बहादुरगढ़ डॉ. राजश्री सिंह ने महिला से संबंधित मामला होने के कारण इसकी गंभीरता को देखते हुए तुरंत संज्ञान लिया और महिला थाना बहादुरगढ़, थाना शहर बहादुरगढ़ तथा सीआईए की विशेष टीमों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। गठित पुलिस टीमों ने बिना देरी किए पीड़िता के बयान दर्ज किए और आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
महिला थाना बहादुरगढ़ प्रबंधक ने पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया तथा इलाका मजिस्ट्रेट के समक्ष थाना शहर बहादुरगढ़ प्रबंधक ने पीड़िता के बयान दर्ज करवाए। पीड़िता को मानसिक एवं कानूनी सहयोग प्रदान करने के लिए लीगल एडवाइजर की सहायता से काउंसलिंग भी करवाई गई। वहीं, दूसरी ओर सीआईए की टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि वारदात के बाद आरोपियों द्वारा ठेके से शराब खरीदी थी। 100 रुपये नकदी दिए और 30 रुपये पेटीएम के माध्यम से भुगतान किया गया था, जिसका डिजिटल ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड पुलिस जांच में अत्यंत सहायक साबित हुआ।
इस डिजिटल साक्ष्य के साथ-साथ फोन रिकॉर्ड, सोशल मीडिया और गुप्त सूत्रों की सहायता से छोटूराम नगर क्षेत्र के किराए पर रहने वाले मूल रूप से बिहार निवासी आरोपियों को मात्र 8 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया जाएगा।