Haryana Weather:हिसार पूरे प्रदेश में रहा सबसे ठंडा, दर्ज किया गया इतना तापमान; जनवरी में सर्दी दिखाएगी तेवर - Hisar Coldest In Haryana Today Weather Report
विस्तार Follow Us
हिसार में वीरवार को न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश में सबसे कम रहा। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार शुक्रवार से एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा। ऐसे में शुक्रवार से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि उत्तरी बर्फीली सर्द हवाओं से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पूरे इलाके में रात का तापमान जमाव बिंदु और जमाव बिंदु के आसपास बना हुआ है। अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। गुरुवार को हिसार में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 0.8 डिग्री और नारनौल में 1.5 डिग्री दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकतर स्थानों पर शीतलहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति बन रही है। वहीं, सुबह के समय अधिकतर स्थानों पर सघन से अति सघन कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से शीत दिवस की स्थिति भी पैदा हो रही है।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
आने वाले दिनों में एक के बाद एक लगातार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम में बदलाव आएगा। पहला पश्चिमी विक्षोभ 16 जनवरी को सक्रिय होगा। 16 से 18 जनवरी के दौरान आंशिक बादल छाएंगे। दूसरा 19 जनवरी को सक्रिय होने से 19 से 22 जनवरी के दौरान आंशिक बादल छाने और उत्तरी जिलों पर एक दो स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना है।
वहीं, 22 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 25 जनवरी के दौरान हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मध्यम बारिश होगी। इस विक्षोभ के गुजरते ही 26 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 26 से 28 जनवरी के दौरान भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ऐसे में इस महीने के अंत तक ठंड अपने तेवर दिखाएगी।
ये रहा न्यूनतम तापमान
अंबाला-5.0
हिसार-0.2
करनाल-4.8
नारनौल-1.5
रोहतक-4.4
फरीदाबाद-4.1
गुरुग्राम-5.3
जींद-2.6
नूंह-2.9
पानीपत-4.1
सिरसा-2.9
सोनीपत-2.6