Haryana:282 फीट ऊंचे टावर पर स्टंट करता दिखा युवक, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले - A Young Man Was Seen Performing Stunts On A Tower
विस्तार Follow Us
हिसार में एक युवक का सैकड़ों फीट ऊंचे टावर पर स्टंट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो शहर के जिंदल टावर का बताया जा रहा है। हालांकि युवक को
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
टावर पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
वायरल वीडियो में युवक टावर के बाहरी तरफ स्टंट करता नजर आ रहा है। युवक कभी पांव के बल उल्टा लटक रहा है तो कभी बियर की बोतलों पर हाथ के बल खड़ा हो रहा है। टावर के अंदर मौजूद भीड़ इस युवक का स्टंट देख रही है। युवक को स्टंट करते देखकर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। इसके बाद युवक को डायल 112 के हवाले कर दिया गया। युवक राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का बताया जा रहा है। युवक ने पुलिस के सामने माफी मांगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन