Has Your Child Discovered Your Weakness Try This One Expert Trick,क्या बच्चा आपकी कमजोरी को हथ‍ियार बना रहा है? एक्सपर्ट की बताई ये 1 ट्रिक अपनाएं, कभी आप पर हावी नहीं हो पाएगा - has your child discovered your weakness try this one expert trick and they ll never dominate you - Family News

Has Your Child Discovered Your Weakness Try This One Expert Trick,क्या बच्चा आपकी कमजोरी को हथ‍ियार बना रहा है? एक्सपर्ट की बताई ये 1 ट्रिक अपनाएं, कभी आप पर हावी नहीं हो पाएगा - has your child discovered your weakness try this one expert trick and they ll never dominate you - Family News

टीनएजर उम्र में पेरेंट्स और बच्चों के रिश्ते में वैसे ही तनाव बढ़ जाता है। अगर इस दौरान बच्चा माता-पिता की किसी कमजोरी को पहचान लेता है, तो समस्या और गहरी हो सकती है। क्‍योंक‍ि बच्चे कभी-कभी इन कमजोरियों को अपनी ताकत बना लेते हैं और कई मामलों में पेरेंट्स पर हावी होने की कोशिश भी करते हैं। ऐसे समय में माता-पिता को क्या करना चाहिए, इस बारे में पेरेंटिंग कोच पुष्पा शर्मा ने बेहद महत्वपूर्ण सलाह दी है। आइए जानते हैं।

(सभी तस्‍वीरें-सांकेत‍िक हैं)



11 से 13 साल की उम्र में बच्‍चे पेरेंट्स की कमोजरी को पहचान लेते हैं

11 से 13 साल की उम्र में बच्‍चे पेरेंट्स की कमोजरी को पहचान लेते हैं

पेरेंटिंग कोच पुष्पा शर्मा बताती हैं कि 11 से 14 साल की उम्र में बच्चे धीरे-धीरे अपने माता-पिता को समझने लगते हैं। इस दौरान वे पेरेंट्स की खूबियों के साथ-साथ उनकी कमज़ोरियों को भी पहचान लेते हैं-जैसे मां की पढ़ाई बहुत अच्छी नहीं रही या पिता गुस्से के समय कुछ बोल ही नहीं पाते हैं।

Image-Istock

बच्‍चा कमजोरियों को कंट्रोल-स्विच की तरह यूज करते हैं

बच्‍चा कमजोरियों को कंट्रोल-स्विच की तरह यूज करते हैं

बच्चा यह समझने लगता है कि अगर वह किसी खास बात को छेड़ दे, तो मां चुप हो जाएंगी, या अगर वह गुस्सा दिखाए, तो पिता कुछ नहीं कहेंगे। धीरे-धीरे बच्चा पेरेंट्स की इन कमजोरियों को कंट्रोल-स्विच की तरह इस्तेमाल करने लगता है। नतीजतन, माता-पिता के प्रति सम्मान धीरे-धीरे कम होने लगता है।

Image-pexels and Istock

बच्‍चे जान जाते हैं क‍ि मां उनसे डरती है

बच्‍चे जान जाते हैं क‍ि मां उनसे डरती है

बच्चे यह भी समझने लगते हैं कि मां दूसरों के सामने उससे डरती हैं या फ‍िर पापा को मोबाइल और फोन से जुड़ी कई चीजें तो समझ ही नहीं आतीं। धीरे-धीरे बच्चा इन व्यवहारों का पैटर्न पहचान लेता है और यहीं से उसके भीतर पेरेंट्स पर इमोशनल डॉमिनेंस बनना शुरू हो जाता है।

Image-Istock

बच्‍चा पेरेंट्स की कम करना शुरू कर देता है

बच्‍चा पेरेंट्स की कम करना शुरू कर देता है

बच्चे यह भी समझने लगते हैं कि मां दूसरों के सामने उससे डरती हैं या फ‍िर पापा को मोबाइल और फोन से जुड़ी कई चीजें तो समझ ही नहीं आतीं। धीरे-धीरे बच्चा इन व्यवहारों का पैटर्न पहचान लेता है और यहीं से उसके भीतर पेरेंट्स पर इमोशनल डॉमिनेंस बनना शुरू हो जाता है।

Image-Istock

यहां देख‍िए पूरा वीड‍ियो

​ View this post on Instagram

A post shared by Pushpa Sharma | Parenting coach | NLP Practitioner (@storywithanvi_official)

आत्‍मव‍िश्‍वास के साथ रखें अपनी बात

आत्‍मव‍िश्‍वास के साथ रखें अपनी बात

एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसी स्थिति में पेरेंट्स को अपनी कमजोरियों को गिल्ट नहीं, बल्कि विजडम में बदलना चाहिए। बच्चों से साफ कहें कि हां, मैंने उतनी ही पढ़ाई की है और इसी वजह से चाहता/चाहती हूं कि तुम मुझसे बेहतर पढ़ाई करो। अपनी बात पूरे आत्मविश्वास के साथ रखें, न कि जस्टिफि‍केशन के तौर पर।

Image-pexels

View Original Source