Hathras Accident:ट्रक ने सामने से बाइक को मारी टक्कर, दो शिक्षकों की मौत, परिचितों में दौड़ी शोक की लहर - Two Teachers Died After A Truck Collided With A Bike
विस्तार Follow Us
हाथरस के आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर 13 जनवरी की दोपहर को गांव केवलगढ़ी के निकट ट्रक ने बुलट बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार शिक्षक रोहित लवानिया (24) व अजीत (34) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम गृह पहुंचाया और ट्रक को कब्जे में ले लिया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
चंदपा क्षेत्र के गांव लखूपुरा निवासी रोहित लवानिया पुत्र उदयवीर अपने मित्र अजीत निवासी मोहल्ला चामड़ वाला सादाबाद के साथ 13 जनवरी की सुबह हाथरस आए थे। दोपहर लगभग ढाई बजे दोनों बुलट बाइक से हाथरस से गांव लखूपुरा लौट रहे थे। रास्ते में गांव केवलगढ़ी के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जबरदस्त टक्कर से बुलट क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों लहूलुहान हालत में सड़क पर जा गिरे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहित बाइक चला रहे थे। उनके चेहरे और सिर में गंभीर चोट आई। अजीत के भी सिर में चोट थी। पोस्टमार्टम गृह पर मित्र सूरज उपाध्याय ने बताया कि वे दोनों से आगे बाइक से गांव लौट रहे थे। ट्रक सड़क पर लहरा रहा था, जिससे वह भी बाल-बाल बचे थे, लेकिन उनके दोनों दोस्त नहीं बच पाए। सड़क पर गिरते ही दोनों को होश नहीं था। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से भाग गया। सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहन व दोनों शव पड़े होने के कारण घटना के बाद आधा घंटे के लिए यातायात बाधित हुआ।
प्राइवेट स्कूल में थे शिक्षक
दोनों युवक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे। रोहित गढ़ी एवरन स्थित पब्लिक स्कूल में शिक्षक थे, जबकि अजीत कछपुरा स्थित हाईस्कूल में पढ़ाते थे। दोनों स्कूल के बाद ट्यूशन भी पढ़ाते थे, इसलिए अच्छी दोस्ती हो गई थी। दोनों अक्सर साथ ही रहते थे। रोहित दो भाइयों में छोटे थे, जबकि अजीत तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। दोनों पढ़ाने के साथ-साथ सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहे थे। दोनों की शादी नहीं हुई थी। घटना से उनके परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई।
बड़े भाई का दिल्ली में हो रहा था ऑपरेशन
रोहित के पिता उदयवीर दिल्ली के निकट इगलासपुरी में ढाबा चलाते हैं, जबकि उनका भाई राहुल ट्रक चलाता है। मित्रों ने बताया कि राहुल चार महीने पहले दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उनके दोनों पैरों में चोट आई थी। राहुल का ऑपरेशन होना था। घटना के समय वह दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे। माता-पिता व राहुल की पत्नी भी वहीं थीं। गांव से हादसे की खबर पहुंचते ही परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई।
ट्रक की टक्कर से दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है। ट्रक कब्जे में ले लिया गया है। मामले में विधिवत कार्यवाही की जा रही है।-अमित पाठक, सीओ सादाबाद