Hbtu में बवाल:मेस में पैरों से आलू धोने पर भड़के छात्र, कक्षाओं का किया बहिष्कार…डीएसडब्ल्यू कार्यालय घेरा - Kanpur Hbtu Students Outraged After Potatoes Were Washed With Feet In The Mess Hall Boycott Classes
विस्तार Follow Us
कानपुर में हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के श्रीधराचार्य हॉस्टल में मंगलवार सुबह मेस कर्मचारियों की शर्मनाक लापरवाही उजागर हुई है। खाना बनाने की तैयारी के दौरान कर्मचारियों द्वारा चप्पल पहनकर पैरों से आलू साफ करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद परिसर में हड़कंप मच गया। हालांकि, अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों छात्र आक्रोशित हो गए। छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया और भारी संख्या में डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय जा पहुंचे। छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल और मेस की व्यवस्थाएं लंबे समय से बदहाल हैं और उनकी सेहत के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेस प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेस कर्मचारी कितनी गंदगी के साथ भोजन तैयार कर रहे हैं। हंगामा कर रहे छात्रों ने मांग की है कि मेस का ठेका रद्द किया जाए और जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र मेस प्रबंधन के खिलाफ लिखित कार्रवाई और सुधार की मांग पर अड़े रहे।