Height Gauge Tilted Due To Collision With Vehicle - Auraiya News

Height Gauge Tilted Due To Collision With Vehicle - Auraiya News

कंचौसी। भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए कंचौसी औरैया रोड पर जमौली के पास लगाया गया हाइटगेज देर रात किसी वाहन की टक्कर से तिरछा हो गया। तिरछा होने से इसके गिरने का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने अधिकारियों से हाइटगेज को सही किए जाने की मांग की है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कुछ दिनों पहले ही मुख्य मार्ग पर बाबा ब्रह्मदेव मंदिर के पास लोक निर्माण विभाग ने हाइटगेज लगा कर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा रखी है। इससे कंचौसी रेलवे फाटक और नहर पुल पर अक्सर लगने वाले जाम से काफी राहत मिली है। कस्बे में जाम लगने की वजह से कस्बे के लोगों ने भी भारी वाहनों के प्रवेश पर अंकुश लगाने की मांग की थी। विज्ञापन विज्ञापन
इस पर लोक निर्माण विभाग ने हाइट गेज लगा दिया और ओवरलोड भारी वाहनों का यहां से होकर आना जाना बंद कर दिया। चर्चा है कि जानबूझ कर किसी वाहन चालक ने ही हाइटगेज तोड़ने का प्रयास किया है। (संवाद)

View Original Source