Heritage And Development Branding Will Be Seen In Gorakhpur Mahotsav - Gorakhpur News

Heritage And Development Branding Will Be Seen In Gorakhpur Mahotsav - Gorakhpur News

विस्तार Follow Us

रविवार से शुरू हो रहे गोरखपुर महोत्सव में विरासत और विकास की ब्रांडिंग दिखेगी। गोरखपुर महोत्सव विरासत और विकास का संगम तो बनेगा ही, यह स्थानीय प्रतिभाओं को प्रदर्शन का सशक्त मंच, लोगों को सार्थक मनोरंजन और उद्यमियों को व्यापार-रोजगार का अवसर भी उपलब्ध कराएगा।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

इसका शुभारंभ चंपा देवी पार्क में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। पूरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। देर शाम बालीवुड नाइट में वरुण जैन व तनिष्ठा पुरी लोगों को आनंदित करेंगे। शनिवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने आयुक्त सभागार में प्रेसवार्ता में बताया कि महोत्सव का औपचारिक समापन समारोह में 13 जनवरी (मंगलवार) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सानिध्य प्राप्त होगा।  विज्ञापन विज्ञापन

गोरखपुर महोत्सव 17 जनवरी तक जारी रहेगा। बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोरखपुर महोत्सव कला, संस्कृति, ज्ञान, विज्ञान, मेधा, मनोरंजन और रोजगार का मंच देने के लिए तैयार है। गोरखपुर महोत्सव की खासियत यह भी है कि यह हाल के आठ वर्षों में गोरखपुर की विकसित पहचान को उत्सवी मंच दे रहा है।

विकास और रोजगार के साथ यहां की कला, संस्कृति भी लगातार संरक्षित और समृद्ध हुई है। इन सबको समेटते हुए गोरखपुर महोत्सव आइना के रूप में है।

कार्यक्रम स्थल पर बाहर से आए व्यापारी, हो रही तैयारी

चंपा देवी पार्क में होने वाले गोखपुर महोत्सव को लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारी की जा रही है। गुजरात की कशीदाकारी व खुर्जा की पॉटरी भी पहुंच चुकी है। सहानपुर से लकड़ी के सामानों सोफा आदि के व्यापारियों ने दुकान लगानी शुरू कर दी है। मुख्य मंच को मंदिर की तरह का लुक दिया जा रहा है।

पुस्तक मेला, विज्ञान प्रदर्शनी व अन्य स्टॉल के साथ कृषि विभाग के स्टाॅल भी लग रहे हैं। कार्यक्रम स्थल चकाचौंध रोशनी से नहाया हुआ है। स्थल पर ऊपर गोरखपुर महोत्सव लोगो लगा चार बैलून भी लहरा रहा है।

इस दिन यह होंगे कार्यक्रम

उद्घाटन अवसर पर पहले दिन गीतांजली शर्मा द्वारा गणेश वंदना एवं ब्रज की रास रंगहोली नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। इसके बाद सबरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। दूसरे दिन मुख्य मंच पर स्कूली बच्चों के कार्यक्रम प्रारंभ होंगे, तत्पश्चात 11:00 बजे से विद्यार्थियों द्वारा हैकाथॉन कार्यक्रम एवं अपराह्न 12:00 बजे गोष्ठी होगी।

अपराह्न 1:00 बजे से टैलेंट हंट के अंतर्गत चयनित कलाकारों द्वारा गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी, तत्पश्चात अपराह्न 3:30 बजे से लोकरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सायं 6:00 बजे से वनगांगिया फैशन शो की प्रस्तुति दी जाएगी।

उक्त कार्यक्रम के पश्चात भोजपुरी नाइट के अंतर्गत पवन सिंह द्वारा भोजपुरी गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। मंगलवार को गोरखपुर महोत्सव का समापन समारोह सीएम योगी के हाथों होगा। 

महोत्सव स्मारिका अभ्युदय का विमोचन, सांसद रवि किशन शुक्ल द्वारा काव्य पाठ एवं मैथिली ठाकुर (बिहार) द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। बॉलीवुड नाइट के अंतर्गत सांय सात बजे से बालीवुड सिंगर बादशाह द्वारा गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। शिल्प मेले का आयोजन 17 जनवरी तक चलेगा।

गोरखपुर ने भरी प्रगति की नई उड़ान
वर्ष 2017 से गोरखपुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रगति की नई उड़ान भरी है। कभी पिछड़ेपन का दंश झेलने वाले इस जिले ने विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, अभूतपूर्व औद्योगिक विकास, बेहतरीन रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी, खाद कारखाना, पिपराइच चीनी मिल, एम्स, रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, आयुष विश्वविद्यालय, चिड़ियाघर, जटायु संरक्षण केंद्र, सैनिक स्कूल, वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसे अनेक प्रोजेक्ट्स की सौगात पाने के साथ निखरे रामगढ़ताल की अगुवाई में एक नए टूरिस्ट सेंटर के रूप में भी ख्याति बटोर रहा है।

View Original Source