किश्तवाड़ मुठभेड़ के बाद चौंकाने वाला खुलासा:जंगल में बसाया था आतंकियों ने घर, ठिकाने से घरेलू सामान बरामद - Hideout Busted By Security Forces In Kishtwar Chatroo Singpora.

किश्तवाड़ मुठभेड़ के बाद चौंकाने वाला खुलासा:जंगल में बसाया था आतंकियों ने घर, ठिकाने से घरेलू सामान बरामद - Hideout Busted By Security Forces In Kishtwar Chatroo Singpora.

विस्तार Follow Us

किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया है। तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने से रोजमर्रा के इस्तेमाल का पूरा सामान बरामद किया गया, जिससे साफ होता है कि आतंकी लंबे समय से वहां छिपकर रह रहे थे।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सूत्रों के अनुसार, ठिकाने से खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाला पूरा किचन का सामान बरामद किया गया है। इसमें बर्तन, गैस स्टोव, खाद्य सामग्री के अलावा कपड़े धोने का साबुन और अन्य घरेलू जरूरत की चीजें भी शामिल हैं। विज्ञापन विज्ञापन

इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकी आसपास छिपा न हो। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आगे की जांच जारी है।

View Original Source