Himachal:सीधे दवा निर्माता कंपनियों से खरीदी जाएंगी दवाइयां, 100 करोड़ के टेंडर जल्द होंगे जारी - Medicines Will Be Purchased Directly From Pharmaceutical Companies; Tenders Worth ₹100 Crore Will Be Issued So

Himachal:सीधे दवा निर्माता कंपनियों से खरीदी जाएंगी दवाइयां, 100 करोड़ के टेंडर जल्द होंगे जारी - Medicines Will Be Purchased Directly From Pharmaceutical Companies; Tenders Worth ₹100 Crore Will Be Issued So

विस्तार Follow Us

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की। बैठक में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को गुणवत्तायुक्त दवाएं उपलब्ध करवाने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान सीएम ने  निर्देश दिए कि अस्पतालों में उच्च गुणवत्ता की दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। लगभग 100 करोड़ रुपये की दवाओं की खरीद के लिए शीघ्र टेंडर जारी किए जाएंगे। दवाइयां सीधे दवा निर्माता कंपनियों से खरीदी जाएंगी, ताकि मरीजों को विश्वस्तरीय दवाओं का लाभ मिल सके। जनता का पैसा केवल जनहित और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ही व्यय किया जाएगा।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

View Original Source