Himachal:पुलिस और बिजली कर्मी से 2.85 ग्राम चिट्टा, 70,500 रुपये बरामद, जानें पूरा मामला - Himachal: 2.85 Grams Of Chitta And Rs 70,500 Recovered From Police And Electricity Employee, Know The Whole Ma

Himachal:पुलिस और बिजली कर्मी से 2.85 ग्राम चिट्टा, 70,500 रुपये बरामद, जानें पूरा मामला - Himachal: 2.85 Grams Of Chitta And Rs 70,500 Recovered From Police And Electricity Employee, Know The Whole Ma

विस्तार Follow Us

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में सदर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सुंगल के पास नाकाबंदी के दौरान एक पुलिस और बिजली बोर्ड के कर्मी को 2.85 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 70,500 रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। रविवार शाम सदर थाना पुलिस ने एसएचओ राजेश पराशर की अगुवाई में सुंगल के पास नाका लगाया। इसी दौरान कार नंबर एचपी-36ई-3132 नाके पर पहुंची। संदेह के आधार पर जब वाहन को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 2.85 ग्राम चिट्टा और 70,500 रुपये नकद बरामद किए गए।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

आरोपियों की पहचान सुरेंद्र कुमार (37) पुत्र बाबू राम, निवासी गांव बागी, डाकघर बनौला, तहसील सदर, जिला बिलासपुर, विशाल कुमार (32) पुत्र वीरेंद्र सिंह, निवासी गांव और डाकघर बिनौला, तहसील सदर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। विशाल कुमार हिमाचल पुलिस में तैनात है, जबकि, सुरेंद्र कुमार विद्युत बोर्ड का कर्मचारी है। आरोपी विशाल कुमार पहले भी मार्च 2025 में बिनौला क्षेत्र से चिट्टे के साथ गिरफ्तार हो चुका है। उस समय इसे बिलासपुर से हटाकर पुलिस मुख्यालय शिमला में तैनात किया गया, लेकिन बाद में इसने फिर से बिलासपुर में तैनाती पा ली। वर्तमान में वह विजिलेंस बिलासपुर में अस्थायी रूप से अटैच बताया जा रहा है। पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि आरोपी न केवल नशे का सेवन करता है, बल्कि चिट्टे की सप्लाई में भी संलिप्त है। इसी आधार पर सदर पुलिस काफी समय से उस पर नजर बनाए हुए थी।

विज्ञापन विज्ञापन

नशा माफिया के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है। उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिस जवान काफी समय से रडार पर था और आखिरकार उसे पकड़ लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जाएगी।- शिव चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

View Original Source