Himachal:एचआरटीसी को जल्द मिलेंगी 297 इलेक्ट्रिक बसें, उप मुख्यमंत्री ने किया प्रोटोटाइप का निरीक्षण - Hrtc To Soon Receive 297 Electric Buses; Deputy Cm Inspects Prototype
विस्तार Follow Us
एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होने जा रहीं नई 297 इलेक्ट्रिक बसों के हिमाचल आने से पहले निगम प्रबंधन ट्रायल के लिए आए इलेक्ट्रिक बस प्रोटोटाइप का निरीक्षण बुधवार को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया। इस दौरान उन्होंने ने प्रोटोटाइप के अंदर कुछ बदलाव करने के दिशा-निर्देश कंपनी के प्रतिनिधियों को दिए हैं। 8 जनवरी से इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल चल रहा है। पहले दिन सोलन से अर्की वाया मांजू, दूसरे दिन सोलन से सराहा वाया नारग, तीसरे दिन शिमला से गिरिपुल वाया कुफरी चायल, चौथे दिन शिमला से जयनगर वाया शालाघाट और पांचवें दिन शिमला से खड़काहन वाया मशोबरा का ट्रायल किया गया। बस में 80 फीसदी बैटरी के साथ 180 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
इस ट्रायल के बाद प्रबंधन कंपनी को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके देगा, जिसमें बस के भीतर किए जाने वाले सुधारों के बारे में जानकारी होगी। उसी के मुताबिक कंपनी नई इलेक्ट्रिक बसों को निर्माण करेगा। हैदराबाद की ऑलेक्ट्रा कंपनी ने प्रोटोटाइप बस ट्रायल के लिए भेजी है। इस कंपनी की बस रोहतांग में पिछले 10 वर्षों से चल रही है। इस मौके पर एचआरटीसी के एमडी डॉ. निपुण जिंदल भी मौजूद रहे। डीएम शिमला देवासेन नेगी ने बताया कि वह स्वयं बस का ट्रायल ले रहे हैं। बस अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आज उप मुख्यमंत्री ने स्वयं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों को कुछ दिशा-निर्देश भी दिए हैं।