हिमाचल प्रदेश:चंबा के रेटा गांव में फर्जी डॉक्टर पकड़ा, मरीज को लगा रहा था एक्सपायरी स्टेरॉयड इंजेक्शन - Himachal Fake Doctor Caught In Reta Village Of Chamba Was Giving Expired Steroid Injection To Patient
विस्तार Follow Us
स्वास्थ्य विभाग ने शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर रेटा गांव में बिना किसी मेडिकल डिग्री और लाइसेंस के चल रहे एक फर्जी क्लीनिक का भंडाफोड़ किया गया। विभाग ने क्लीनिक चला रहे फर्जी डॉक्टर को मरीज को एक्सपायरी स्टेरॉयड इंजेक्शन लगाते हुए भी रंगे हाथों पकड़ा है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जांच में पता चला कि यह व्यक्ति बिना किसी योग्यता के बवासीर के मरीजों की सर्जरी भी कर रहा था। क्लीनिक महज एक कमरे का था, जहां अवैध रूप से एलोपैथिक दवाइयों और इंजेक्शनों का स्टाॅक रखा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकायत मिलने पर छापेमारी की। उस वक्त फर्जी चिकित्सक एक मरीज को इंजेक्शन लगा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच पर इंजेक्शन स्टेरॉयड का निकला,जिसकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। इससे मरीज की जान को गंभीर खतरा था। टीम ने मौके से 35,000 रुपये, एक मोबाइल फोन और 52 प्रकार की विभिन्न दवाइयां जब्त कीं। ये दवाइयां अवैध तरीके से खरीदी गई पाई गईं। कार्रवाई के दौरान स्थानीय निवासी हेम राज, लेख राज, राज कुमार और तेज राम को गवाह के रूप में शामिल किया गया। उनकी मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया पूरी की गई।
विभाग ने फर्जी डॉक्टर को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर दवाइयों की खरीद-फरोख्त की पूरी जानकारी मांगी है। बिलों के आधार पर थोक दवा विक्रेताओं की पहचान की जा रही है, जिनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।