हिमाचल:मांगों को लेकर गरजे किसान सभा और सेब उत्पादक संघ, टाॅलैंड से सचिवालय तक निकाला मार्च - Himachal: Kisan Sabha And Apple Growers Association Protest Over Their Demands, Take Out A March Secretariat
विस्तार Follow Us
हिमाचल किसान सभा और हिमाचल सेब उत्पादक संघ की ओर से सोमवार को किसानों की मांगों को लेकर शिमला में टॉलैंड से सचिवालय तक मार्च निकाला। मार्च में प्रदेश किसान अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर, पूर्व विधायक राकेश सिंघा सहित बड़ी संख्या में किसान-बागवान संगठन प्रतिनिधि शामिल हुए। फोरलेन निर्माण के नाम पर हो रही मनमानी और उससे प्रभावित लोगों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर यह मार्च निकाला गया। किसान सभा के राज्याध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि संजय वन में भवन ढहने, भट्टाकुफर में सड़क धंसने और चलौंठी क्षेत्र में मकानों में दरारें आने सहित प्रदेश भर में फोरलेन कंपनियों की मनमानी से कई परिवार बेघर हो चुके हैं, लेकिन न तो निर्माण कंपनियों पर कार्रवाई हो रही है और न ही प्रभावितों को पर्याप्त राहत मिल रही है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
उन्होंने आरोप लगाया कि फोरलेन परियोजनाओं से जुड़ी निर्माण कंपनियां बिना वैज्ञानिक तरीकों के काम कर रही हैं और सरकार, प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं। इससे लोगों की जीवनभर की पूंजी और जान-माल खतरे में पड़ गई है, यह सरकार, कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और कॉरपोरेट कंपनियों के गठजोड़ का परिणाम है। सचिवालय मार्च के माध्यम से किसान सभा ने फोरलेन निर्माण कार्यों की भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण संस्था (जीएसआई), आईआईटी रूड़की और आईआईटी मंडी जैसे विशेषज्ञ संस्थानों से वैज्ञानिक समीक्षा करवाने, निर्माण से हुए नुकसान का तुरंत मुआवजा देने और वैज्ञानिक मानकों की अनदेखी होने पर काम रोकने की मांग उठाई