Himachal News:भुंतर के निजी होटल में दबिश, दो युवकों से पकड़ा 104 ग्राम चिट्टा; छानबीन में जुटी पुलिस - Himachal Police Raid A Private Hotel In Bhuntar Seize 104 Grams Of Heroin From Two Men
विस्तार Follow Us
चिट्टा तस्करों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है। भुंतर में कुल्लू पुलिस ने चिट्टा की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने एक निजी होटल में दबिश देकर दो युवकों को 104 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। एक आरोपी कुल्लू, दूसरा पंजाब का रहने वाला है। बहरहाल, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
चिट्टा तस्करों के खिलाफ पुलिस को सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बुधवार रात छोटा भूईन के एक होटल में दबिश दी। कमरे की तलाशी के दौरान आरोपी निखिल शर्मा (32 वर्ष) निवासी गांव पारला भुंतर, डाकघर व तहसील भुंतर, कुल्लू और शिव कुमार (32 वर्ष) निवासी मकान नंबर 75, मंगली निच्ची, डाकघर रामगढ़, तहसील व जिला लुधियाना, पंजाब के कब्जे से कुल 104 ग्राम चिट्टा और 21,200 रुपये बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
निखिल के खिलाफ एनडीपीएस के दो और पंजाब के आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का एक केस पहले से ही चल रहा है। 104 ग्राम चिट्टा इस साल की अब तक की सबसे बड़ी खेप है। पिछले दिनों भी कुल्लू पुलिस ने भुंतर में 72 ग्राम चिट्टा पकड़ा था। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। चिट्टा के स्रोत, सप्लाई चेन के बारे में पता लगाया जा रहा है। तस्करों की संपत्ति की जांच होगी। नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- देवभूमि शर्मसार: पैदा होते ही फेंक दिया नवजात को, नोच-नोचकर कौवे खा रहे थे शव, पुलिस ने शुरू की जांच