Himachal News:हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, गंधर्व राठौर को लगाया डीसी हमीरपुर; जानें किसे कहां मिली तैनाती - Administrative Reshuffle In Himachal Gandharv Rathore Appointed Dc Hamirpur Know Who Got Posted Where

Himachal News:हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, गंधर्व राठौर को लगाया डीसी हमीरपुर; जानें किसे कहां मिली तैनाती - Administrative Reshuffle In Himachal Gandharv Rathore Appointed Dc Hamirpur Know Who Got Posted Where

विस्तार Follow Us

हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने आठ आईएएस और एचएएस के अधिकारियों के तबादले व तैनाती के आदेश जारी किए हैं। साल 2007 बैच की आईएएस अधिकारी एवं सचिव (प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण एवं वित्तीय लेखा) ए. शैनामोल रतूड़ी को शिमला मंडलायुक्त का एडिशनल चार्ज सौंपा है। आईएएस अधिकारी विनोद कुमार को कांगड़ा मंडलायुक्त के साथ सचिव (तकनीकी शिक्षा) नियुक्त किया गया है। उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह को सचिव (सहकारिता) बनाया है, जबकि गंधर्व राठौर को हमीरपुर का नया डीसी नियुक्त किया है। दिलीप कुमार नेगी को विशेष सचिव (राज्य कर एवं आबकारी) के पद पर तैनाती दी गई है और उन्हें उद्योग एवं गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में भी बदलाव किए गए हैं। राजीव कुमार को विशेष सचिव (कार्मिक) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। कुलबीर सिंह राणा को उपायुक्त (राहत एवं पुनर्वास) तलवाड़ा, संजीत शर्मा को एसडीएम थुनाग, सुमेध शर्मा को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं और गणेश ठाकुर को नगर निगम पालमपुर का संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

View Original Source