Himachal News:सावधान ! एटीएम पर मदद के बहाने ठगी कर रहे हैं शातिर, अजनबी की मदद न लें - Himachal News: Beware! Fraudsters Are Posing As Atm Helpers.

Himachal News:सावधान ! एटीएम पर मदद के बहाने ठगी कर रहे हैं शातिर, अजनबी की मदद न लें - Himachal News: Beware!  Fraudsters Are Posing As Atm Helpers.

विस्तार Follow Us

हिमाचल प्रदेश में एटीएम ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने आम लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। पुलिस के अनुसार ठग एटीएम के आसपास खड़े होकर मदद का झांसा देते हैं और पलक झपकते ही उपभोक्ता का एटीएम कार्ड बदल देते हैं। इसके बाद वे चोरी किए गए कार्ड और पिन के जरिये खाते से रकम निकाल लेते हैं। पुलिस ने कहा है कि एटीएम पर लेनदेन हमेशा स्वयं करें। अजनबी की मदद न लें, चाहे वह कितना ही भरोसेमंद क्यों न लगे।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कार्ड और पिन की जानकारी किसी के साथ साझा न करें और पिन डालते समय कीपैड को हाथ से ढककर रखें। यदि मशीन में कोई समस्या आए तो सीधे बैंक या एटीएम हेल्पलाइन से संपर्क करें, न कि आसपास खड़े लोगों से। पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश अशोक तिवारी ने कहा है कि यदि किसी प्रकार की धोखाधड़ी होती है तो तुरंत साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cyber-crime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं। समय पर शिकायत करने से पैसे वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है। 

View Original Source