Himachal Politics:जयराम ठाकुर बोले- सुक्खू राज में कानून-व्यवस्था ध्वस्त और माफिया राज हावी - Himachal Politics: Jai Ram Thakur Said Law And Order Has Collapsed And Mafia Rule Has Prevailed In Sukhu Raj.
विस्तार Follow Us
सत्ता का नशा कांग्रेसियों के सिर चढ़कर बोल रहा है और प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कानूनगो और पटवारी पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए चेतावनी दी कि यदि सरकार ने दोषियों को संरक्षण दिया तो इसके परिणाम बेहद गंभीर होंगे। मंत्री और अधिकारी अपनी मस्ती में मस्त हैं, जबकि आम जनता और सरकारी कर्मचारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर शनिवार को मनाली और लाहौल विधानसभा संयुक्त मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बात कही। जयराम ने कहा कि सरकार का काम जनहित में निर्णय लेना होता है, लेकिन हिमाचल में स्थिति हास्यास्पद और चिंताजनक है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
यहां सरकार इस बात की जांच में व्यस्त रहती है कि मुख्यमंत्री का समोसा किसने खाया या जंगली मुर्गा खाने की खबर किसने लीक की, जबकि प्रदेश में हो रहे भीषण बस हादसों, शिमला व नालागढ़ में हुए धमाकों और सरकारी कर्मचारियों पर हो रहे माफियाओं के हमलों पर सरकार मौन साधे बैठी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का ध्यान केवल अपने मित्रों को कैबिनेट रैंक बांटने और परिवार के सदस्यों को नौकरी व पेंशन के लाभ पहुंचाने तक सीमित है। वह प्रदेश सरकार की कार्यशैली का मूल्यांकन करने पर 10 में से जीरो नंबर देंगे। भाजपा का विपक्ष के नाते यह दायित्व है कि वह जनहित के विरुद्ध होने वाले हर कार्य का विरोध करे। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही वर्तमान सरकार के हर गलत फैसले की बारीकी से समीक्षा करेंगी।