हिमाचल:पांगणा क्षेत्र के चरखड़ी में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, बुर्जुग महिला की माैत, चार यात्री घायल - Himachal: Private Bus Met With An Accident In Charkhadi Of Pangna Area Mandi

हिमाचल:पांगणा क्षेत्र के चरखड़ी में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, बुर्जुग महिला की माैत, चार यात्री घायल - Himachal: Private Bus Met With An Accident In Charkhadi Of Pangna Area Mandi

विस्तार Follow Us

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की माैत हो गई, जबकि पांच यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पांगणा क्षेत्र में पुलिस चौकी निहरी के तहत आने वाले चरखडी गांव में सोमवार सुबह एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई। चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हई।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

हादसे के वक्त बस में पांच यात्री सवार थे, जिसमे से दो को गंभीर चोटें आई हैं जबकी बाकी तीन को मामूली चोटें आईं। घायलों में एक बच्चा भी बताया जा रहा है। बाद में एक बुर्जुग महिला ने दम तोड़ दिया। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। उधर, डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई। मौके की जांच पड़ताल के बाद ही हादसे के सही कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source