हिमाचल:फरवरी में मिलेगा राशन कार्ड धारकों को रिफाइंड तेल, निगम ने शुरू की टेंडर की प्रक्रिया - Himachal: Ration Card Holders Will Get Refined Oil In February, Corporation Starts Tender Process

हिमाचल:फरवरी में मिलेगा राशन कार्ड धारकों को रिफाइंड तेल, निगम ने शुरू की टेंडर की प्रक्रिया - Himachal: Ration Card Holders Will Get Refined Oil In February, Corporation Starts Tender Process

विस्तार Follow Us

हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को लंबे इंतजार के बाद फरवरी माह में रिफाइंड तेल मिलने की उम्मीद है। सिविल सप्लाई काॅरपोरेशन ने रिफाइंड तेल की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश में सितंबर माह से राशन डिपुओं में रिफाइंड तेल उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। इससे उपभोक्ताओं को बाजार में महंगे दाम पर तेल खरीदना पड़ रहा था। अब फरवरी के राशन के साथ उपभोक्ताओं को एक लीटर सरसों तेल और एक लीटर रिफाइंड तेल दिया जाएगा। प्रदेश में कुल करीब 19.5 लाख राशन कार्ड धारक परिवार हैं, जिन्हें इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

इनमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत आने वाले पात्र परिवारों के अलावा अन्य श्रेणियों के उपभोक्ता भी शामिल हैं। सरकार की ओर से तेल की आपूर्ति बहाल करने के फैसले से इन सभी परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद है। खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि रिफाइंड तेल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि जल्द से जल्द उपभोक्ताओं को दोनों प्रकार के खाद्य तेल उपलब्ध करवाए जाएं, जिससे पिछले कुछ महीनों से चली आ रही कमी को पूरा किया जा सके।

View Original Source