हिमाचल:पांच साल की नियमित सेवा वाले टेट पास जेबीटी शिक्षक होंगे पदोन्नत, निदेशालय ने शुरू की प्रक्रिया - Himachal: Tet Passed Jbt Teachers With Five Years Of Regular Service Will Be Promoted
विस्तार Follow Us
पांच साल की नियमित सेवा वाले टेट पास जेबीटी शिक्षकों को पदोन्नत करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने टेट पास जेबीटी शिक्षकों को टीजीटी नॉन-मेडिकल, मेडिकल और आर्ट्स पद पर पदोन्नति देने के लिए अस्थायी पदोन्नति पैनल जारी कर दिया है। निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि टीजीटी के कुल पदों में 15 फीसदी पद इन-सर्विस जेबीटी शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
इसी कोटे के तहत यह पदोन्नति की जा रही है। अस्थायी पैनल उन जेबीटी शिक्षकों का तैयार किया गया है, जो टेट पास हैं और बीएससी, बीएड योग्यता प्राप्त हैं। 31 दिसंबर तक पांच वर्ष तक इनकी नियमित सेवा पूरी होना अनिवार्य रखा गया है। पदोन्नति पैनल पूरी तरह मेरिट आधार पर तैयार किया गया है। इसमें जेबीटी के रूप में नियुक्ति वर्ष और जेबीटी परीक्षा में प्राप्त अंकों को आधार बनाया गया है। आपत्तियों के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया है।