Himachal Weather:हिमाचल में तीन दिन अच्छी बारिश-बर्फबारी के आसार, 15 स्थानों पर रात का पारा 5 डिग्री से कम - Himachal Weather: Imd Forecast Of Heavy Rain And Snowfall, Night Temperature Below 5 Degrees At 15 Places

Himachal Weather:हिमाचल में तीन दिन अच्छी बारिश-बर्फबारी के आसार, 15 स्थानों पर रात का पारा 5 डिग्री से कम - Himachal Weather: Imd Forecast Of Heavy Rain And Snowfall, Night Temperature Below 5 Degrees At 15 Places

विस्तार Follow Us

हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रही सूखे की स्थिति से राहत मिलने की उम्मीद है। राज्य में तीन दिन अच्छी बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम में यह बदलाव आने की संभावना है। उधर, मौसम का मिजाज बिगड़ने से लाहौल से लेकर कुल्लू घाटी शीतलहर की चपेट में है। रोहतांग दर्रा, बारालाचा और शिकुंला दर्रा में हल्की बर्फबारी हुई है। वीकेंड पर बर्फबारी की आस में सैलानी लाहौल की वादियों में पहुंचे हैं।  वहीं बरठीं, हमीरपुर, ऊना व मंडी में शीतलहर दर्ज की गई है। राज्य में 15 स्थानों पर रात का पारा 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। शिमला के न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापामान 5.5, सुंदरनगर 2.8, भुंतर 3.5, कल्पा 2.0, धर्मशाला 3.2, ऊना 2.7, नाहन 6.0, पालमपुर 3.0, सोलन 3.8, मनाली 2.1, कांगड़ा 4.8, मंडी 3.9, बिलासपुर 5.0, हमीरपुर 2.1, जुब्बड़हट्टी 6.2, कुफरी 5.3, कुकुमसेरी -2.5, नारकंडा 3.9, रिकांगपिओ 5.0, सेऊबाग 8.0, बरठीं 1.7, चाैपाल 5.9, कसाैली 7.1, पांवटा साहिब 9.0, सराहन 7.7, देहरागोपीपुर 8.0, ताबो -0.9, नेरी 10.0 व बजाैरा में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

विज्ञापन विज्ञापन

तीन दिन बरसेंगे बादल
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 18 से 20 जनवरी तक हल्की बारिश-बर्फबारी जारी रहेगी। जबकि 21 जनवरी को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से राज्य में 22 से 24 जनवरी तक अच्छी बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। 22 जनवरी को मध्य व ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 23 और 24 जनवरी को राज्य में ज्यादातर जगहों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है।  23 को ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट है। वहीं कुछ स्थानों पर 18 से 20 जनवरी तक शीतलहर चलने का येलो अलर्ट है। आज भी कुल्लू, लाहाैल-स्पीति व किन्नाैर जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

तापमान में बदलाव आने की संभावना
अगले 3-4 दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके बाद मध्य व उच्च पर्वतीय कई हिस्सों और कुछ कम ऊंचाई वाले इलाकों में  न्यूनतम तापमान लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है। जबकि अगले तीन दिनों में राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम लगभग 4-6 डिग्री सेल्सियस गिरने की संभावना है।

View Original Source