Himachal Weather:शिमला सहित 22 स्थानों पर रात का पारा 5 डिग्री से कम, तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार - Himachal Weather: Night Temperatures Drop Below 5 Degrees Celsius In 22 Places Including Shimla; Rain And Snow
विस्तार Follow Us
चोटियों पर ताजा बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश में रात का तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में शिमला सहित 22 स्थानों पर रात का पारा 5 डिग्री सेल्सियस से दर्ज किया गया है। इनमें से तीन जगह न्यूनतम तापमान माइनस में है। वहीं बरठीं, ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा व मंडी में शीतलहर चली है। माैसम विभाग ने राज्य में तीन दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में माैसम साफ बना हुआ है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 3.4, सुंदरनगर 3.0, भुंतर 1.5, कल्पा -2.4, धर्मशाला 3.2, ऊना 2.0, नाहन 8.8, पालमपुर 3.0, सोलन 1.5, मनाली 2.9, कांगड़ा 3.4, मंडी 3.6, बिलासपुर 5.0, हमीरपुर 2.5, जुब्बड़हट्टी 4.5, कुफरी 1.8, कुकुमसेरी -4.0, नारकंडा 0.7, रिकांगपिओ 0.7, सेऊबाग 1.8, बरठीं 1.9, चाैपाल 3.3, कसाैली 6.0, पांवटा साहिब 9.0, सराहन 7.2, देहरा गोपीपुर 7.0, ताबो -7.1, नेरी 9.1 व बजाैरा में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन विज्ञापन
आगामी दिनों में तापमान में आएगा ये बदलाव
अगले 2-3 दिनों के दौरान तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले तीन दिनों में मध्य व ऊंची पहाड़ियों के कई हिस्सों और निचले कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।
25 जनवरी तक ऐसा रहेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 19 और 25 जनवरी को ऊंची पहाड़ियों पर कुछ जगहों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। 20 और 21 जनवरी को राज्य में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। 22 और 24 जनवरी को राज्य में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होगी। जबकि 23 जनवरी को राज्य में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। साथ ही 23 जनवरी को ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 19 व 20 जनवरी को कुछ स्थानों पर शीतलहर का अलर्ट है।