Himachal Weather:विंटर सीजन में सामान्य से 85 फीसदी कम बारिश, शीतलहर जारी; जानें एक सप्ताह कैसा रहेगा माैसम - Himachal Weather: 85 Percent Less Rainfall Than Normal This Winter, Cold Wave Continues; Know Forecast For Wee

Himachal Weather:विंटर सीजन में सामान्य से 85 फीसदी कम बारिश, शीतलहर जारी; जानें एक सप्ताह कैसा रहेगा माैसम - Himachal Weather: 85 Percent Less Rainfall Than Normal This Winter, Cold Wave Continues; Know Forecast For Wee

विस्तार Follow Us

हिमाचल प्रदेश में शुष्क माैसम के साथ शीतलहर का असर लगातार जारी है।  बीते 24 घंटों के दाैरान बरठीं, मंडी, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर व पालमपुर में शीतलहर दर्ज की गई है। राज्य में 10 स्थानों पर रात का पारा माइनस में दर्ज किया गया है। जबकि चार जगह शून्य डिग्री सेल्सियस है। राजधानी शिमला में भी रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। वहीं सुबह के समय सड़कों पर फिसलन बढ़ने से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से कम चल रहा है। इससे ठिठुरन बढ़ गई है। शनिवार को राजधानी शिमला व अन्य भागों में धूप खिली रही। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
विज्ञापन विज्ञापन

जनवरी के 10 दिन हुई इतनी बारिश
राज्य में माैजूद विंटर सीजन में सामान्य से 85 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। राज्य में 1 से 10 जनवरी के लिए 18.7 फीसदी बारिश को सामान्य माना गया लेकिन वास्तव में 2.7 फीसदी बारिश ही दर्ज की गई। बिलासपुर में सामान्य से 88, चंबा 87, हमीरपुर 98, कांगड़ा 84, किन्नाैर 100, कुल्लू 100, लाहाैल-स्पीति 75, मंडी 85, शिमला 97, सिरमाैर 99 व सोलन में 60 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 2.6, सुंदरनगर -0.2, भुंतर -1.0, कल्पा -3.6, धर्मशाला 2.6, ऊना 2.2, नाहन 5.1, पालमपुर 0.5, सोलन -0.5, मनाली -1.1, कांगड़ा 2.0, मंडी 0.8, बिलासपुर 2.5, हमीरपुर 0.8, जुब्बड़हट्टी 5.5, कुफरी 2.1, कुकुमसेरी -10.9, नारकंडा 0.5, रिकांगपिओ -0.8, सेऊबाग -2.5, बरठीं -0.3, कसाैली 3.8, पांवटा साहिब 5.0, सेऊबाग 4.1, देहरागोपीपुर 5.0, ताबो 7.9, नेरी 5.9 व बजाैरा में -0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

16 जनवरी तक ऐसा रहेगा माैसम
उधर, राज्य में बारिश-बर्फबारी के फिलहाल कोई आसार नहीं है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 16 जनवरी तक  धूप खिली रहेगी। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी के कुछ भागों में 14 जनवरी तक सुबह और देर रात के समय घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कुछ भागों में शीतलहर का अलर्ट है।  अगले 4-5 दिनों में राज्य में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे लगभग 2-5 डिग्री बढ़ने की संभावना है। अगले 5-6 दिनों में राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है।

अधिकतम तापमान
शुक्रवार को शिमला में अधिकतम तापमान 14.2, धर्मशाला में 18.0, ऊना में 18.6, नाहन में 16.1, सोलन में 19.6, मनाली में 12.5, कांगड़ा में 19.1, मंडी में 19.6 और हमीरपुर में 17.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more updates in Hindi.

View Original Source