'वह जहां भी हैं, उनका नाम हमेशा जिंदा रहेगा', प्रशांत तमांग के निधन पर भावुक हुईं बहन अनुपमा - His Name Will Live On Forever Prashant Tamangs Sister Pays Tribute To Her Brother After Singers Demise

'वह जहां भी हैं, उनका नाम हमेशा जिंदा रहेगा', प्रशांत तमांग के निधन पर भावुक हुईं बहन अनुपमा - His Name Will Live On Forever Prashant Tamangs Sister Pays Tribute To Her Brother After Singers Demise

विस्तार Follow Us

दिवंगत एक्टर और सिंगर प्रशांत तमांग की बहन अनुपमा गुरुंग ने अपने भाई के निधन पर दुख जताया है। प्रशांत तमांग का 11 जनवरी को निधन हो गया था। दार्जिलिंग में सिंगर के अंतिम संस्कार का जिक्र करते हुए, अनुपमा गुरुंग ने बताया कि उन्हें प्रशांत तमांग के दुनिया भर के फैंस से शोक संदेश मिल रहे हैं। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कई लोग दुख जता रहे हैं

अनुपमा गुरुंग ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'इस नुकसान की भरपाई कोई नहीं कर सकता, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि मेरे भाई ने कितना सम्मान कमाया और कितनी शोहरत हासिल की। वह जहां भी हैं, उनका नाम हमेशा जिंदा रहेगा। दुनिया भर से लोग हमें मैसेज और कॉल कर रहे हैं और अपना दुख जता रहे हैं।' विज्ञापन विज्ञापन

His name will live on forever Prashant Tamangs sister pays tribute to her brother after singers demise

प्रशांत तमांग के घर के बाहर जमा लोग - फोटो : एएनआई फैंस और नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि सोमवार सुबह एक्टर के पार्थिव शरीर को सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट लाया गया। दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद राजू बिस्टा और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां दिवंगत सिंगर को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थीं। बाद में तमांग के पार्थिव शरीर को आज उनके फैंस की तरफ से श्रद्धांजलि देने के लिए दार्जिलिंग में उनके आवास पर लाया गया।

दार्जिलिंग पहुंचा प्रशांत तमांग का शव, सम्मान से होगा अंतिम संस्कार; 2007 की जीत ने दिया था राजनीति को आकार

सिंगर की हुई नेचुरल डेथ

सिंगर की अचानक मौत के बारे में चल रही अटकलों पर बात करते हुए उनकी पत्नी मार्था एले ने साफ किया कि इसमें कोई संदिग्ध हालात नहीं थे। उन्होंने कहा, 'यह एक नेचुरल मौत थी। जब उन्होंने हमें छोड़ा, तो वह सो रहे थे। उस समय मैं ठीक उनके बगल में थी।'

इस सीरीज में आए नजर
तामांग 'इंडियन आइडल' सीजन 3 के विनर थे। म्यूजिक में अपनी जगह बनाने के अलावा, उन्होंने एक्टिंग में भी कदम रखा और 'पाताल लोक सीजन 2' में नजर आए।

View Original Source