Hisar:मोबाइल में छिपा है कपिल की मौत का राज, पुलिस ने फोन कब्जे में लेकर शुरू की जांच - Kapil Death In Hisar Haryana Crime News

Hisar:मोबाइल में छिपा है कपिल की मौत का राज, पुलिस ने फोन कब्जे में लेकर शुरू की जांच - Kapil Death In Hisar Haryana Crime News

विस्तार Follow Us

गांधी चौक मार्केट में चौधरी ज्वेलर्स के संचालक कपिल की मौत का राज उनके मोबाइल में छिपा है। शहर थाना पुलिस ने मृतक के मोबाइल को कब्जे में लेकर डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है। जिला नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की दो सदस्यीय टीम ने कपिल के शव का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि कपिल के पेट में लगी गोली सीने को चीरकर कंधे में जा अटकी है। डॉक्टरों की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद गोली को कंधे से निकाला। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

ऋषि नगर निवासी भगत सिंह की शहर के गांधी चौक मार्केट में चौधरी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। लोहड़ी के दिन भगत सिंह के इकलौते बेटे कपिल की उसकी खुद की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगने से मौत हो गई थी। अब इस मौत की गुत्थी को पुलिस टीम ट्रेस आउट करने में लगी है। इस घटना को सुलझाना अब हिसार पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया है।  विज्ञापन विज्ञापन

पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। जिला नागरिक अस्पताल में कपिल के शव का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया। एक्सरे रिपोर्ट में गोली कपिल के कंधे में अटकी हुई मिली। सुबह 11 बजे शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद शहर थाना पुलिस ने उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद कपिल का अंतिम संस्कार ऋषि नगर स्थित श्मशानघाट में किया गया। 

गांधी चौक मार्केट में दूसरे दिन भी पसरा सन्नाटा

घटना के बाद गांधी चौक मार्केट में सन्नाटा पसरा रहा। कुछ दुकानें बंद तो कुछ खुली रहीं। इस बारे में कोई भी शख्स ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं था। साथी दुकानदार युवा कारोबारी की मौत से सदमे में डूबे रहे।

बूढ़े कंधों पर आ गया तीन बेटियों का भार

कपिल अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था। पहले से ही कपिल व उसका परिवार एक बहन की शादी के बाद से परेशान था। उसके बेटे को अपने पास रख रहा था। कपिल सारे परिवार को संभाल रहा था। मगर, बेटे की मौत के बाद 70 साल के भगत सिंह पर तीनों बेटियों, कपिल के बच्चों सहित पूरे परिवार का भार आ गया है। अचानक हुई घटना ने पूरे परिवार को तोड़ दिया। बुधवार को कपिल के घर पर मातम छाया रहा।

प्राथमिक आधार पर जांच चल रही है। कपिल के पिता भगत सिंह व परिवार इसे हादसा मान रहा है। परिवार का मानना है कि कपिल से रिवॉल्वर का ट्रिगर दबने से यह सब हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार को सौंप दिया है। -अमित कुमार, एसएचओ सिटी थाना हिसार।

View Original Source