Hisar:महिलाओं का सुरक्षा कवच बनेगा पैनिक बटन, रेलवे जंक्शन के सभी छह प्लेटफार्मों पर लगाए जाएंगे डिवाइस - Panic Buttons Will Be Installed On All Six Platforms Of The Hisar Railway Junction

Hisar:महिलाओं का सुरक्षा कवच बनेगा पैनिक बटन, रेलवे जंक्शन के सभी छह प्लेटफार्मों पर लगाए जाएंगे डिवाइस - Panic Buttons Will Be Installed On All Six Platforms Of The Hisar Railway Junction

विस्तार Follow Us

हिसार रेलवे जंक्शन पर अब सफर कर रहीं महिलाओं को किसी भी आपात स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं होगी। मुसीबत की घड़ी में उनके लिए सुरक्षा कवच के रूप में पैनिक बटन काम करेगा। बीकानेर मंडल की ओर से स्टेशन के सभी छह प्लेटफार्मों पर महिलाओं की मदद के लिए ऑटोमैटिक पैनिक बटन लगाए जाएंगे, जिन्हें हेल्प डेस्क, आरपीएफ, जीआरपी और चिकित्सा स्टाफ के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

हिसार रेलवे जंक्शन से प्रतिदिन 24 से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनें आती-जाती हैं, जिनमें मुंबई, हरिद्वार और दिल्ली प्रमुख हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीकानेर मंडल स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने में जुटा है। इसी कड़ी में महिला यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह व्यवस्था लागू की जा रही है। संवाद विज्ञापन विज्ञापन

बटन दबाते ही पहुंचेगी सहायता टीम
पीड़ित महिला जैसे ही किसी भी प्लेटफार्म से पैनिक बटन दबाएगी, उसका अलार्म सीधे कंट्रोल रूम में बजेगा। अलार्म मिलते ही संबंधित स्थान पर तैनात टीम मौके पर पहुंचेगी। जरूरत पड़ने पर महिला को पुलिस सहायता या प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी।

आपराधिक घटनाओं पर भी लगेगी रोक
अक्सर देखा गया है कि लंबी दूरी का सफर करने वालीं महिलाएं लूटपाट और चोरी जैसी घटनाओं का शिकार हो जाती हैं। कई बार पुलिस हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध न होने के कारण समय पर मदद नहीं मिल पाती। पैनिक बटन की सुविधा से ऐसी स्थितियों में पुलिस की मदद लेना आसान होगा, जिससे आपराधिक घटनाओं पर भी प्रभावी रोक लगेगी।

गर्भवती महिलाओं को मिलेगी एंबुलेंस सुविधा
रेल यात्रा के दौरान गर्भवती महिलाओं की तबीयत बिगड़ने या आपात स्थिति उत्पन्न होने पर रेलवे की ओर से एंबुलेंस या अन्य प्राथमिक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि महिला को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाया जा सके।

सीसीटीवी निगरानी में रहेगा हेल्प डेस्क
पैनिक बटन जिन स्थानों पर लगाए जाएंगे, वहां हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जाएगा। पूरा सिस्टम सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा, ताकि कोई असामाजिक तत्व गलत तरीके से बटन दबाकर अव्यवस्था न फैलाए। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे की फेसिलिटी शाखा के माध्यम से स्टेशन के सभी छह प्लेटफार्मों पर पैनिक बटन लगाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। यह पूरी व्यवस्था आधुनिक तकनीक से लैस होगी और विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा व सहायता के लिए कार्य करेगी। - सुनील कुमार, एसएचओ, आरपीएफ थाना हिसार।
 

View Original Source