Home Remedies To Increase Hair Growth,'1 महीने में बाल झड़ना होगा कम!' मेथी दाने में मिलाओ छत पर पड़े पौधो की 15-20 पत्तियां, जड़ों से ही उगेंगे मजबूत - how to reduce hairfall in a month nutritionist kiran kukreja shared fenugreek seeds and curry leaves remedy to increase hair growth - Beauty & Skin News
बाल झड़ने की समस्या को अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। उन्हें पता ही नहीं चलता है कि धीरे-धीरे उनकी हेयर लाइन पीछे खिसक रही होती है। इस स्थिति में माथा अजीब चौड़ा सा नजर आने लगता है। अब लोग समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं, क्योंकि आमतौर पर भी कंघी करने पर लोगों के 25 से 50 बाल टूट जाते हैं। इस स्थिति को हेयर फॉल की श्रेणी में नहीं रखा जाता है। यही कारण है कि लोगों को जब तक जगह-जगह बाल लटके हुए नजर नहीं आते हैं, तब तक वो ये समझ ही नहीं पाते हैं कि उनके बाल असल में झड़ रहे हैं। ये स्थिति सिर्फ महिलाओं या पुरुषों को परेशान नहीं करती है। आप किसी भी जेंडर के क्यों न हो, अगर आपके बालों का झड़ना है, तो उन्हें गिरने से कोई नहीं रोक सकता है।
बालों का झड़ना कैसे रोकते हैं?
ये बहुत ही अहम सवाल है कि आप बालों के झड़ने की समस्या से किस तरह बचाव करते हैं? इसका साफ और सीधा सा जवाब लोग यही देते हैं कि हमने आपने बालों का झड़ना रोकने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके देख लिया है। इसमें महंगे से महंगे शैंपू, कंडीशनर, सीरम और मास्क शामिल हैं।
वहीं, कई लोग तो ऐसे भी होंगे, जो हेयर फॉल रोकने के लिए कई सरे ट्रीटमेंट्स और स्कैल्प में इंजेक्शन तक लगवा कर देख चुके होंगे। मगर ख्य इन चीजों में पैसे बहाने से आपको कोई फायदा नजर आ रहा है?
प्रोडक्ट्स से कोई फायदा हुआ है?
इसका कोई सटीक जवाब नहीं है। आप ये मान सकते हैं कि कुछ समय के लिए ये चीजें काम करती हैं। मगर बाद में फिर से बाल पहले की तरह झड़ने लगते हैं और कई मामलों में जब ये प्रोडक्ट्स सूट नहीं करते हैं, तो बाल पहले से भी ज्यादा झड़ने लगते हैं। अब इस स्थिति से बचने के लिए और क्या किया जा सकता है?
अगर केमिकल्स ने आपके सिर पर काम करना बंद कर दिया है, तो प्रोडक्ट्स की जगह आप कुछ बहुत ही बेहतरीन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह आप खुद को केमिकल्स से होने वाले साइड इफेक्ट्स से भी बचा सकते हैं। इसकी नुस्खे की जानकारी न्यूट्रिशनिस्ट किरण कुकरेजा ने दी है।
नुस्खे में इस्तेमाल सामग्री
2 गुड़हल का फूल रोजमेरी लीव्स 1 बड़ा चम्मच मेथी दाना 1 बड़ा चम्मच कलौंजी के बीज कुछ सूखे भृंगराज के पत्ते 15-20 करी पत्ते 2-3 लौंग
नुस्खा बनाने की विधि
बालों को मजबूत बनाने के लिए आप ऊपर बताई इन बेहतरीन जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन चीजों को खरीदने में ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा। साथ ही, इन चीजों को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। अब इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको सभी सामग्री को 10-15 मिनट तक उबाल लेना है। इसके बाद आप इन चीजों को ठंडा होने दें, फिर एक स्प्रे बोतल में स्टोर कर लें। इससे बालों में इस्तेमाल करने से जड़ें मजबूत होंगी।
हेयर फॉल रोकने के लिए घरेलू नुस्खे
View this post on Instagram
कैसे इस्तेमाल करें?
अब आपने इस नुस्खे को बना लिया है, तो आपको इस नुस्खे को इस्तेमाल करने का तरीका भी आना चाहिए। अगर आप इसका सही तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, तो कोई खास फायदा नहीं होने वाला है। खैर, इसे इस्तेमाल करने के लिए आप एक दिन छोड़कर एक दिन में शाम 4:00 बजे से पहले कभी भी इस स्प्रे को बालों में लगा सकते हैं। ध्यान रखें कि आपको इसे रात के समय नहीं लगाना है।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)