Hong Kong:अग्निकांड के बाद भवन रखरखाव-सुरक्षा कानूनों में बदलाव की पहल, उल्लंघन-दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई - Hong Kong Fire Tragedy Building Maintenance Safety Proposals Apartment Fire Urban Fire Safety Reforms

Hong Kong:अग्निकांड के बाद भवन रखरखाव-सुरक्षा कानूनों में बदलाव की पहल, उल्लंघन-दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई - Hong Kong Fire Tragedy Building Maintenance Safety Proposals Apartment Fire Urban Fire Safety Reforms

विस्तार Follow Us

हांगकांग में हुई आग त्रासदी के बाद अधिकारियों ने बुधवार को इमारतों की मरम्मत और आग से सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने का प्रस्ताव दिया है। यह फैसला नवंबर में लगी भीषण आग के बाद लिया गया है। उस हादसे में कम से कम 161 लोगों की जान गई थी और हजारों लोग बेघर हो गए थे। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के सात टावरों में फैली इस आग ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इमारतों की मरम्मत में भ्रष्टाचार, लापरवाही और सरकारी निगरानी में कमी की बात सामने आई है। इससे हांगकांग के नेता जॉन ली और बीजिंग की शासन प्रणाली पर दबाव बढ़ गया है। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें: जिमी लाई: एक पत्रकार से डरा चीन, लगा दिया देशद्रोह का आरोप, सजा तय करने के लिए कोर्ट में बहस
 
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
नई चुनी गई विधायिका की पहली बैठक में जॉन ली ने कहा कि इस घटना ने सुधार की जरूरत को उजागर किया है। उन्होंने वादा किया कि पुलिस और एक जज की अध्यक्षता वाली स्वतंत्र समिति इसकी पूरी जांच करेगी। ली ने कहा, "हम निष्पक्ष रूप से जवाबदेही तय करेंगे। तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। चाहे वे सरकार के अंदर हों या बाहर, जूनियर हों या सीनियर, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।"

भ्रष्टाचार रोकने के लिए नया प्लान
इसके साथ ही बोली में धांधली रोकने के लिए प्रशासन ने नया तरीका सुझाया है। अब 'अर्बन रिन्यूअल अथॉरिटी' घर मालिकों को ठेकेदार चुनने में मदद करेगी। अधिकारियों ने सलाहकारों और ठेकेदारों की एक लिस्ट बनाने की योजना बनाई है। यह लिस्ट उनके काम की जांच और पुराने रिकॉर्ड के आधार पर बनेगी। अथॉरिटी घर मालिकों को टेंडर और बोली लगाने की प्रक्रिया में भी मदद करेगी।

सुरक्षा के लिए नए नियम
सरकार ने बड़े मरम्मत कामों की निगरानी के लिए किसी तीसरे पक्ष के पेशेवर को रखना जरूरी बताया है। आग बुझाने वाले उपकरणों को बंद करने से पहले फायर डिपार्टमेंट की मंजूरी लेनी होगी। साथ ही, किसी भी निर्माण स्थल पर धूम्रपान पर पूरी तरह रोक लगाने का सुझाव दिया गया है। धूम्रपान पर रोक से जुड़े कानून में बदलाव के प्रस्ताव अगले कुछ हफ्तों में समीक्षा के लिए पेश किए जाएंगे। अधिकारी अभी अन्य सुझावों पर अर्बन रिन्यूअल अथॉरिटी के साथ चर्चा कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: हांगकांग त्रासदी : मृतकों का आंकड़ा 146 पहुंचा-हजारों बेघर, अब तक 115 मिलियन USD की मदद; राहत-बचाव कार्य जारी

घटिया सामग्री बनी आग का कारण
अधिकारियों ने बताया कि वांग फुक कोर्ट अपार्टमेंट में मरम्मत के दौरान घटिया जाली और फोम बोर्ड का इस्तेमाल हुआ था। यही नवंबर में लगी आग का कारण बना। उन्होंने यह भी माना कि कुछ फायर अलार्म जांच के समय काम नहीं कर रहे थे।

राजनीतिक विश्लेषकों को चिंता है कि यह त्रासदी हांगकांग में सिर्फ एक शुरुआत हो सकती है। ऊंची इमारतों वाले इस शहर में बोली में धांधली और खराब सामग्री के इस्तेमाल का शक है। लोगों को डर है कि ऐसी आपदा दोबारा हो सकती है।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political reports, sports stories, Business stories all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi updates.

View Original Source