विदेशी लोगों को भी फ्री में पढ़ाता है ये देश, जानिए भारतीय छात्र कैसे पा सकते हैं यहां का स्टूडेंट वीजा - how to get germany student visa required documents application process explained for indian students

विदेशी लोगों को भी फ्री में पढ़ाता है ये देश, जानिए भारतीय छात्र कैसे पा सकते हैं यहां का स्टूडेंट वीजा - how to get germany student visa required documents application process explained for indian students
Study in Germany:

अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे अंग्रेजी भाषी देशों में इमिग्रेशन नियम कड़े हो रहे हैं और पढ़ाई का खर्च भी बढ़ रहा है। इस वजह से अब स्टूडेंट्स ऐसे देशों में पढ़ने जाना चाहते हैं, जहां उन्हें किफायती दाम में डिग्री मिल जाए। इस प्रोफाइल में जर्मनी बिल्कुल फिट बैठता है, जो पिछले कुछ सालों से भारतीयों के बीच काफी पॉपुलर भी हुआ है। वे यहां बड़ी संख्या में पढ़ने जा रहे हैं। सरकार के मुताबिक, जर्मनी में 52 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इसके इस साल बढ़ने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
Study Abroad 2025: PR, नौकरी और कम फीस भारतीय छात्रों के लिए ये देश है बेस्ट!

जर्मनी को भारतीय छात्र दो वजहों से चुन रहे हैं, जिसमें पहली वजह यहां फ्री में होने वाली पढ़ाई है। जर्मनी की सरकारी यूनिवर्सिटीज में विदेशी स्टूडेंट्स को कोई ट्यूशन फीस नहीं देनी होती है। उन्हें इसकी जगह कुछ सौ यूरो एडमिनिस्ट्रेटिव फीस या सेमेस्टर फीस देनी पड़ती है। इस तरह यहां पर बिना ट्यूशन फीस दिए डिग्री ली जा सकती है। जर्मनी को चुनने की दूसरी वजह यहां की टॉप यूनिवर्सिटीज हैं, जिसमें टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख, हाइडिलबर्ग यूनिवर्सिटी, लुडविग मैक्सिमिलियन यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख, बर्लिन यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान शामिल हैं। यूरोप के इस देश में हायर एजुकेशन के लिए जाने से पहले ये समझना जरूरी है कि जर्मनी में पढ़ने के लिए स्टूडेंट वीजा कैसे मिलेगा? कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए? कितने तरह का स्टूडेंट वीजा होता है? स्टूडेंट वीजा की फीस क्या है? आइए आज इसी बारे में जानते हैं।

कितने तरह के जर्मन स्टूडेंट वीजा हैं?

जर्मनी में दो तरह के स्टूडेंट वीजा हैं, जिसमें पहला Visum Zu Studienzwecken और दूसरा Visum Zur Studienbewerbung है। Visum Zu Studienzwecken स्टूडेंट वीजा उन छात्रों को मिलता है, जिन्हें किसी जर्मन यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल चुका है। इसी तरह से Visum Zur Studienbewerbung वीजा उन छात्रों को दिया जाता है, जिन्हें अभी तक किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिला है या फिर वे अप्लाई कर चुके हैं और अभी फैसले का इंतजार कर रहे हैं। ये दोनों ही वीजा नेशनल वीजा की कैटेगरी में आते हैं। स्टूडेंट वीजा को जर्मन दूतावास या वाणिज्य दूतावास के जरिए अप्लाई किया जा सकता है।

वीजा फीस और प्रोसेसिंग टाइम कितना है?

जर्मनी के स्टूडेंट वीजा की कीमत 75 यूरो है। कुछ मामलों में ये फीस माफ भी हो जाती है। अगर प्रोसेसिंग टाइम की बात करें तो स्टूडेंट वीजा मिलने में कई महीने का वक्त लग सकता है। यही वजह है कि स्टूडेंट को जर्मनी में क्लास शुरू होने से कुछ महीने पहले ही वीजा के लिए अप्लाई कर देना चाहिए, ताकि ये समय पर मिल पाए और वे जर्मनी जाकर पढ़ाई शुरू कर सकें।

किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत है?

आवेदकों को आमतौर पर वैलिड पासपोर्ट, हेल्थ इंश्योरेंस दस्तावेज, पढ़ाई के लिए पर्याप्त फंड होने का सबूत और एजुकेशन सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा अंग्रेजी भाषा आने का सबूत भी दिखाना होगा। साथ ही साथ जर्मन यूनिवर्सिटी से मिला लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस भी होना चाहिए। कुछ मामलों में वीजा के लिए सीवी और लेटर ऑफ मॉटिवेशन की भी जरूरत पड़ सकती है। वीजा आवेदन जर्मन दूतावास या वीजा सेंटर पर जाकर सब्मिट करना पड़ता है।

View Original Source