How To Use Alum On Face,पंसारी से खरीदो 5रु का सफेद पत्थर! नाक सड़ाने वाले बदबूदार पैर चेहरे के कालेपन तक, 4 अलग समस्याओं का इकलौता इलाज - benefits of using alum for smelly feet to pigmentation dr shankila mittal shared how to use fitkari for skin whitening - Beauty & Skin News
अगर आपके घर पर नहीं है, तो बाजार में पंसारी की दुकान से आपको सफेद पत्थर खरीद लेना है। अब अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि सफेद पत्थर आखिर क्या है? तो ये बहुत ही अच्छा सवाल है। दरअसल, हम आपको जिस सफेद पत्थर के बारे में बता रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि फिटकरी है। हम सभी ने कई बार सुना है कि फिटकरी चेहरे के लिए कई तरह से गुणकारी साबित होती है। मगर क्या आप जानते हैं कि इसका सही तरह से इस्तेमाल कैसे किया जाता है? अगर आपका जवाब नहीं है, तो हम आपको बताना चाहते हैं कि फिटकरी के भले ही ढेरों फायदे होते हैं। मगर ये बात भी सच है कि फिटकरी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में आइए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. शंकिला मित्तल से जानते हैं कि आप त्वचा की समस्याओं के लिए फिटकरी का किस तरह इस्तेमाल कर सकती हैं?
बगल की बदबू होगी कम
अगर आप फिटकरी का डियोड्रेंट स्टिक की तरह इस्तेमाल करते हैं, तो बगल की बदबू से बचाव किया जा सकता है। इसके लिए आपको फिटकरी के पत्थर को पानी से गिला कर लेना है और बगलों में 5 से 6 बाल फेर लेना है।
इसके बाद आपको बगलों को पानी से साफ करना है और बाद में मॉइस्चराइजर लगा लेना है। इससे बदबू फैलाने वाले कीटाणु कम फैलेंगे और बदबू खुद ही कम हो जाएगी। मगर इस बात का ध्यान रखें कि ये नुस्खा पसीने को कम नहीं करता है।
बदबूदार पैरों से छुटकारा
अगर आपके पैरों से पसीने की बहुत ही खतरनाक स्मेल आती है, तो आप एक टब में पानी भर लें। इसमें फिटकरी पाउडर घोलें और पैरों को कुछ देर के लिए इसमें डुबो लें। इस नुस्खे को 2 से 3 बार अपनाने से पैर की बदबू को कम किया जा सकता है, क्योंकि फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो बदबू बढ़ाने वाले बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकती हैं। आप फिटकरी के पाउडर को जूते में डालकर इसकी बदबू को भी कम कर सकते हैं।
एक्ने कम करें
फिटकरी की मदद से चेहरे पर निकलने वाले फोड़े फुंसियों को भी कम किया जा सकता है। डॉ. ने अपने कहा कि इसके लिए कई क्रीम आती हैं, जो ज्यादा असरदार होती हैं। मगर आप घरेलू नुस्खे आजमाना चाहती हैं, तो फिटकरी का इस्तेमाल एक्ने पर कर सकती हैं।
इसके लिए आपको पहले एक पैन में पानी को गर्म करना है। इसके पानी को ठंडा करके उसमें फिटकरी पाउडर मिला लेना है। अब आपको इस पानी को एक्ने पर लगाना है। इसके बाद पानी से मुंह धो लेना है और चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगा लेना है।
पिगमेंटेशन में कमी
फिटकरी की मदद से पिगमेंटेशन और एक्ने मार्क्स को कम किया जा सकता है। इसके लिए आपको फिटकरी पाउडर लेना है। इसमें कच्ची हल्दी और गुलाब जल को मिला लेना है। आपको इस कॉम्बिनेशन को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ना है। इसके बाद मुंह धो लें और चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। इस नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 बार फॉलो करें। अगर आप ज्यादा करते हैं, तो स्किन इरिटेट हो सकती है।
फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें?
पैच टेस्ट करें
आपको फिटकरी के किसी भी नुस्खे को खासकर चेहरे पर इस्तेमाल होने वाले नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। इसके लिए आप फिटकरी के लेप को पहले अपने फोरआर्म्स यानी बांह पर लगाकर देख लें। अगर यहां की त्वचा पर कुछ नहीं होता है, तो आप इसे चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके अलावा, चेहरे पर फिर भी कोई समस्या महसूस हो, तो ये नुस्खे बिल्कुल इस्तेमाल ना करें।
कब ना करें इस्तेमाल?
अगर आपको त्वचा की कोई समस्या पहले रही है या आप किसी त्वचा से ही जुड़ी समस्या की दवाइयां खा रहे हैं, तो आपको फिटकरी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे मुंहासे जैसी स्किन प्रॉब्लम्स ट्रिगर कर सकती हैं। इसके साथ ही, हालत बिगड़ भी सकती है।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से यूट्यूब पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)