Hp Politics:जयराम बोले- सरकार की मेहरबानी सिर्फ रिटायर्ड मित्रों पर, बेरोजगारों से वसूला 12 करोड़ शुल्क - Jairam Thakur Said The Govt Kindness Is Only On Retired Friends, 12 Crore Fees Were Collected From Unemployed

Hp Politics:जयराम बोले- सरकार की मेहरबानी सिर्फ रिटायर्ड मित्रों पर, बेरोजगारों से वसूला 12 करोड़ शुल्क - Jairam Thakur Said  The Govt Kindness Is Only On Retired Friends, 12 Crore Fees Were Collected From Unemployed

विस्तार Follow Us

 पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि यह सरकार पूरी तरह से मित्रों की सरकार बनकर रह गई है, जिसे प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य की कोई भी चिंता नहीं है। प्रदेश का पढ़ा-लिखा युवा सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर है और मुख्यमंत्री अपनी तमाम मेहरबानियां केवल अपने सेवानिवृत्त मित्रों और चहेतों पर बरसा रहे हैं। कार्यकाल के चौथे वर्ष में प्रवेश करते ही 530 पटवारी पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया। इस विज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के लाखों गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों के अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क के नाम पर 12 करोड़ रुपये से अधिक की भारी-भरकम राशि वसूल ली गई।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

शर्मनाक पहलू यह है कि अभी इन पदों के लिए लिखित परीक्षा तक नहीं की गई है, लेकिन सरकार ने चोर दरवाजे से अपने चहेते सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इन्हीं पदों पर पुनर्नियुक्ति देने का सिलसिला तेज कर दिया है। यदि सरकार को केवल अपने ही खास लोगों और रिटायर्ड मित्रों को मलाई बांटनी है, तो फिर परीक्षाओं का यह ढोंग क्यों रचा जा रहा है। मुख्यमंत्री शगुन योजना जिसका उद्देश्य बीपीएल परिवारों की बेटियों की शादी में संबल प्रदान करना था, आज सरकार की उपेक्षा और कुप्रबंधन की भेंट चढ़ गई है। सिरमौर जिले का यह ताजा उदाहरण शर्मनाक है, जहां 193 लाभार्थियों के लगभग 60 लाख ट्रेजरी में रोक दिए गए हैं। महिलाओं को हर महीने 1500 देने की झूठी गारंटी दी और बिना एक पैसा दिए भी देश भर में घूम घूम कर महिलाओं को पैसा देने का झूठ बोल रहे हैं। लेकिन पहले से प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रदेश की बेटियों से कोई शुल्क न लेने की जो प्रथा हमने चलाई थी वह भी सरकार ने बंद कर दी है।

View Original Source