Hpsc:जनवरी में होने वाली हरियाणा लोक सेवा आयोग की सात परीक्षाएं स्थगित, देखें सभी के नाम; जानें क्या रही वजह - Hpsc Exam Postponed 2026: Haryana Psc Defers 7 Recruitment Exams, Check Post-wise Schedule
विस्तार Follow Us
HPSC Exams Postponed 2026: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने अभ्यर्थियों के लिए एक अहम सूचना जारी करते हुए ट्रेजरी ऑफिसर समेत विभिन्न विभागों की कुल सात भर्ती परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि कुछ अपरिहार्य कारणों के चलते इन परीक्षाओं को फिलहाल आयोजित नहीं किया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय अस्थायी है और परीक्षाएं रद्द नहीं की गई हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
किन-किन परीक्षाओं पर लगी रोक?
एचपीएससी द्वारा स्थगित की गई परीक्षाओं में सबसे प्रमुख ट्रेजरी ऑफिसर (TO) और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर (ATO) की भर्ती परीक्षा शामिल है। इसके अलावा तकनीकी और शैक्षणिक क्षेत्रों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण लेक्चरर और इंस्ट्रक्टर पदों की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं। ये सभी परीक्षाएं जनवरी 2026 में आयोजित होने वाली थीं।
स्थगित की गई परीक्षाओं का विवरण इस प्रकार है:
सिविल इंजीनियरिंग लेक्चरर की परीक्षा 19 जनवरी 2026 को प्रस्तावित थी। कंप्यूटर इंजीनियरिंग लेक्चरर की परीक्षा भी 19 जनवरी 2026 को होनी थी। मैकेनिकल इंजीनियरिंग लेक्चरर और फोरमैन इंस्ट्रक्टर की परीक्षा 20 जनवरी 2026 को निर्धारित थी। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग लेक्चरर और फार्मेसी लेक्चरर की परीक्षा 21 जनवरी 2026 को होनी थी। ट्रेजरी ऑफिसर/असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर की परीक्षा 25 जनवरी 2026 को आयोजित की जानी थी।
विज्ञापन विज्ञापन
अभ्यर्थियों में बढ़ी बेचैनी, नई तारीखों का इंतजार
परीक्षाओं के अचानक स्थगित होने से उन उम्मीदवारों में चिंता का माहौल है, जो लंबे समय से इन भर्तियों की तैयारी कर रहे थे। कई अभ्यर्थी महीनों से परीक्षा को ध्यान में रखकर पढ़ाई में जुटे हुए थे। हालांकि आयोग ने अभी तक इन परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा नहीं की है। नोटिस में कहा गया है कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम उचित समय पर जारी किया जाएगा।
आयोग ने दी अहम सलाह
एचपीएससी ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। आयोग ने स्पष्ट किया है कि नई परीक्षा तिथियों से संबंधित जानकारी केवल उसकी आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे इस अतिरिक्त समय का उपयोग अपने सिलेबस के रिविजन और कमजोर विषयों को मजबूत करने में करें।