एचपीटीडीसी:बैटरी चलित ई-वाहनों में घूम सकेंगे पर्यटक, पर्यटन निगम की चार इकाइयों में मिलेगी सुविधा - Hptdc: Tourists Will Be Able To Travel In Battery Operated E Vehicles, Facility Will Be Available In Four Unit
विस्तार Follow Us
प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) की चार इकाइयों में पर्यटक बैटरी चलित ई-वाहनों में घूमने का लुत्फ उठाएंगे। पर्यटकों की सुविधा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए निगम ने छह सीटर बैटरी संचालित इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद की गई है। यह वाहन निगम के द पैलेस चायल, टी बड पालमपुर, देवदार खज्जियार और न्यू रॉस कॉमन कसौली में पर्यटकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाएंगे। बैटरी चालित वाहनों की अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा है और एक बार चार्ज करने पर करीब 60 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
इन वाहनों से न केवल होटल परिसरों और पर्यटन इकाइयों के भीतर पर्यटकों को आसानी से आने-जाने की सुविधा मिलेगी, बल्कि बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी यह सुविधा लाभकारी साबित होगी। निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार का कहना है कि एचपीटीडीसी का उद्देश्य पर्यटकों को बेहतर, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल सुविधाएं प्रदान करना है। निगम के चेयरमैन रघुवीर सिंह बाली ने बताया कि जल्द इस सेवा का औपचारिक लोकार्पण किया जाएगा। आने वाले समय में निगम की सभी इकाइयों में बैटरी चलित ई-वाहनों की सुविधा शुरू की जाएगी।