Htet 2025:क्या स्थगित हो गई है हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा? वेबसाइट पर हुए इस बदलाव से असमंजस में अभ्यर्थी - Htet 2025 Exam Date Postponed; Scheduled To Be Held On 17 And 18 Jan, Check Latest Update
विस्तार Follow Us
HTET 2025 Postponed: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 की आधिकारिक वेबसाइट पर हुए एक बदलाव ने इस परीक्षा के अभ्यर्थियों को असमंजस में डाल दिया है। दरअसल, आधिकारिक वेबसाइट के "महत्वपूर्ण तिथियां" अनुभाग में, जहां पहले परीक्षा तिथियां प्रदर्शित थीं, अब वहां "बाद में घोषित की जाएंगी" लिखा आ रहा है। इससे अभ्यर्थी परेशान हो गए हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
ऐसा माना जा रहा है कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने परीक्षा को स्थगित कर दिया है। हालांकि, स्थगन की सूचना किसी भी आधिकारिक नोटिस के माध्यम से नहीं दी गई, सिर्फ वेबसाइट से तिथियों को हटा लिया गया। परीक्षा की नई परीक्षा तिथियां और एडमिट कार्ड संबंधी जानकारी वेबसाइट के इसी अनुभाग पर प्रदर्शित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या थी एचटेट परीक्षा की संभावित तिथि?
पूर्व में वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 17 और 18 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली थी। वेबसाइट पर हुए इस बदलाव से स्पष्ट है कि परीक्षा स्थगित हो गई है। एचटीईटी 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 जनवरी 2026 तक लिए गए।
कब होगी एचटेट परीक्षा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व में सूचित तिथियां संभावित थीं। अब परीक्षा जनवरी के आखिरी हफ्ते में आयोजित होने की उम्मीद है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि किसी भी ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।
परीक्षा तीन अलग-अलग स्तरों पर शिक्षक बनने के लिए योग्यता की जांच के लिए आयोजित की जाएगी।
प्राथमिक शिक्षक (स्तर 1) कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) (स्तर 2) कक्षा 6 से 8 तक के लिए
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) (स्तर 3) कक्षा 9 से 12 तक के लिए
ऐसे डाउनलोड करें एचटेट का प्रवेश पत्र
जारी होने पर उम्मीदवार नीचे बताए चरणों का पालन करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट htet.eapplynow.com पर जाएं। होमपेज पर, "महत्वपूर्ण तिथियां" पर क्लिक करें। अंत में दी गई परीक्षा तिथियों और एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी की जांच करें। उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।