शराब के लिए पत्नी और बेटे को काट डाला:पांच माह की गर्भवती थी रूबी, भाभी-देवर की लाश देख देवर ने किया ये काम - Husband Kills Pregnant Wife And Son For Alcohol In Khatampur
विस्तार Follow Us
उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर मजरा शारदेपुर में रविवार रात शराब की लत ने एक परिवार को पूरी तरह तबाह कर दिया। शराब पीने के विरोध से नाराज एक पति ने अपनी पांच माह की गर्भवती पत्नी और ढाई साल के मासूम बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
नशे में लौटा पति, घर में मच गया कोहराम
आरोपी सुरेंद्र यादव उर्फ स्वामी रविवार रात करीब नौ बजे शराब के नशे में घर पहुंचा। पत्नी रूबी देवी ने एक बार फिर शराब पीने का विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी और विवाद देखते ही देखते हिंसा में बदल गया।
विज्ञापन विज्ञापन
गर्भवती पत्नी और मासूम पर बेरहमी से वार
गुस्से से बेकाबू सुरेंद्र ने धारदार हथियार से पहले पत्नी रूबी देवी (32) की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद उसने ढाई साल के बेटे लवांश के सिर पर भी कई वार कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
कुछ देर बाद जब देवर पप्पू घर पहुंचा तो जमीन पर खून से लथपथ भाभी और भतीजे के शव पड़े थे। यह दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी, फॉरेंसिक जांच
सूचना मिलते ही जेसीपी कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार, डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, एडीसीपी योगेश कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आलाकत्ल (बांका) को बरामद कर लिया गया।
शराब को लेकर रोज का झगड़ा, बनी मौत की वजह
डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुरेंद्र शराब का आदी था। पत्नी रूबी देवी उसके नशे और खर्च को लेकर लगातार विरोध करती थी। इसी घरेलू कलह ने आखिरकार खौफनाक रूप ले लिया।
गरीबी, नशा और बिखरता परिवार
ग्रामीणों के अनुसार सुरेंद्र कभी ट्रक में खलासी तो कभी मजदूरी करता था। कम आमदनी के बावजूद वह ज्यादातर पैसा शराब में उड़ा देता था। इससे घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया था और इसी बात को लेकर पति-पत्नी में आए दिन झगड़े होते थे।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमें गठित की हैं। संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और आसपास के गांवों के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
शराब की लत ने छीना सब कुछ
पांच माह की गर्भवती पत्नी और मासूम बेटे की हत्या की यह वारदात एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि शराब की लत किस तरह इंसान को हैवान बना देती है। नशे की आग में सुरेंद्र ने न सिर्फ अपने परिवार को खत्म किया, बल्कि अपनी जिंदगी भी अंधेरे में झोंक दी।
पुलिस ने देर रात मां और बेटे के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी घाटमपुर कृष्णकांत यादव ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।