यूपी में थाने में कत्ल:प्रेमी संग चली गई थी सोनी, फिर भी रखने को राजी था अनूप; बीवी ने लौटने पर की थी ये हरकत - Husband Shot And Killed His Wife At Police Station In Hardoi Of Uttar Pradesh Up News In Hindi

यूपी में थाने में कत्ल:प्रेमी संग चली गई थी सोनी, फिर भी रखने को राजी था अनूप; बीवी ने लौटने पर की थी ये हरकत - Husband Shot And Killed His Wife At Police Station In Hardoi Of Uttar Pradesh Up News In Hindi

विस्तार Follow Us

हरदोई में प्रेमी के साथ गई महिला सोनी को पुलिस ने रविवार दोपहर खोज लिया। पति अनूप उसे फिर से साथ रखने के लिए राजी था। यही वजह थी कि रविवार देर शाम अनूप अपनी बहन और भाई समेत कई रिश्तेदारों के साथ सोनी को मनाने थाने गया था। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सोमवार सुबह भी अनूप अपने बेटे और भाई के साथ थाने गया था। यहां उसने सोनी से साथ ही रहने के लिए कहा। इस दौरान सोनी उसकी तरफ पीठ करके खड़ी हो गई। इस पर तमतमाए अनूप ने सोनी की पीठ में ही तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। विज्ञापन विज्ञापन

सोमवार सुबह पाली थाने में हुई घटना की असली वजह अब तक यही सामने आई है। पाली थाने के गेट पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहती है। अनूप अपने भाई और बेटे के साथ सोमवार को थाने तो पहुंचा लेकिन गेट से नहीं आया। दरअसल थाना परिसर में जाने के लिए पंतवारी देवी मंदिर के पीछे स्थित बड़ी फील्ड के पास से ही एक रास्ता है। यह रास्ता सीधे थाना परिसर के अंदर जाता है।

पीठ में गोली लगने के बाद कुछ देर तक खड़ी रही सोनी

इसी रास्ते से अनूप अपने बेटे और भाई के साथ मौके पर गया था। इसके बाद जो घटना हुई उससे पूरे जिले में सनसनी फैल गई। पीठ में गोली लगने के बाद सोनी कुछ देर तक खड़ी रही और फिर अचानक बेहोश होकर गिर गई। जब घटना हुई तो अनूप से कुछ कदमों की दूरी पर बेटा और भाई खड़े थे। इन लोगों को अंदाजा भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो जाएगा।
 

इसकी वजह यह थी कि सोनी के मिल जाने के बाद वह सभी से उसे वापस घर बुलाने की बात ही कह रहा था। सोमवार को हुई घटना के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

 

जीजा के गांव के रहने वाले सुरजीत से दिल्ली में बढ़ी थीं नजदीकियां

अनूप ने बताया कि उसके साढ़ू ओमपाल शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के बक्तावरगंज के रहने वाले हैं। अनूप की पत्नी सोनी को ले जाने वाला सुरजीत भी इसी गांव का है। दरअसल ओमपाल और सुरजीत गुरुग्राम के भांगरटोला में प्लास्टिक दाना बनाने वाली एक फैक्टरी में काम करते हैं। एक साल पहले अनूप भी पत्नी सोनी को लेकर गुरुग्राम गया था। उसी फैक्टरी में काम करने लगा था। 

सोनी 20 दिन गुरुग्राम में रहने के बाद वापस गांव आ गई थी लेकिन इसी बीच उसकी नजदीकियां सुरजीत से हो गई थीं। सात जनवरी को सोनी के सुरजीत के साथ चले जाने की जानकारी पर वह उसी रात गांव आया था। पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर रविवार को सोनी को खोज लिया था।

 

16 साल पहले हुई थी शादी, एक बेटा भी है

सोनी का मायका बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के बुढैनापुर गांव में है। अनूप और सोनी की शादी 16 साल पहले हुई थी। सोनी की मांग में अनूप ने सिंदूर भरा था। दोनों के एक बेटा भी है। सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन एक साल पहले सोनी को लेकर दिल्ली जाना अनूप के लिए मुसीबत का सबब बन गया। 
 

वहां सोनी की नजदीकियां हमउम्र लेकिन अविवाहित सुरजीत से हुईं। इन नजदीकियों का नतीजा अब सामने आया है। 16 साल पहले जिस सोनी की मांग अनूप ने भरी थी अब उसकी हत्या कर उसकी अर्थी का इंतजाम कर दिया।

ये था पूरा मामला
थाने में दिनदहाड़े गोली मारकर पत्नी की हत्या

हरदोई के पाली थाना परिसर में सोमवार सुबह लगभग पौने 11 बजे पति ने तमंचे से गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। दिनदहाड़े थाना परिसर में हुई घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने पति को तमंचा के साथ मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने लापरवाही का दोषी मानते हुए विवेचक और एक महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है।

पाली थाना क्षेत्र के रमापुर टिकुरा निवासी अनूप मजदूरी करता है। सात जनवरी को उसने पाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के बख्तावरगंज निवासी सुरजीत उसकी पत्नी सोनी (34) को बहलाकर साथ ले गया है। सोनी अपने साथ सोने का हार, चेन, दो जोड़ी कुंडल, कान के झाले, दो अंगूठी, मांगबेंदा, बेहसर, पतली पायल, कमर बिछुआ और 35 हजार रुपये भी ले गई थी।
 

मामले की विवेचना थाने में तैनात उपनिरीक्षक विक्रांत को सौंपी गई थी। पुलिस का दावा है कि रविवार को पुलिस ने सोनी को खोज लिया था। इसके बाद उसे थाने लाया गया था। सोनी के मिल जाने की जानकारी होने पर अनूप रविवार रात और फिर सोमवार की सुबह उससे मिलने गया था।

मेस के पास धूप में खड़ी थी सोनी

सोमवार सुबह सोनी थाने में ही मेस के पास धूप में खड़ी थी। इसी दौरान अनूप ने तमंचे से उसकी पीठ में गोली मार दी। आनन-फानन पुलिस ने सोनी को मेडिकल कॉलेज हरदोई पहुंचाया। जहां सोनी को मृत घोषित कर दिया गया। विवाहिता सात जनवरी को अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। पति इससे नाराज था। पुलिस रविवार को ही उसे तलाश कर थाने लाई थी। सोमवार को उसका मेडिकल और बयान दर्ज कराए जाने थे। लेकिन उससे पहले ही यह घटना हो गई।

घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा पाली थाने पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया और थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार से जानकारी ली। एसपी ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने पर विवेचक विक्रांत (उपनिरीक्षक) और महिला सिपाही संजना को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को सौंपी गई है। आरोपी के खिलाफ थाने में तैनात उपनिरीक्षक मानसिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

View Original Source