Hydrogen Buses Will Run From Jewar To Taj Mahal - Agra News
आगरा। जेवर एयरपोर्ट से ताजमहल तक हाइड्रोजन बसें चलेंगी। पानी की भाप से चलने वाली इन बसों में एक साथ 40 यात्री सफर कर सकेंगे। पहले चरण में तीन बसों को संचालित करने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) को एजेंसी की तलाश है। एजेंसी ही बसों में चालक की व्यवस्था के साथ सफाई और रखरखाव करेगी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने के लिए नोएडा से आगरा तक हाइड्रोजन बस चलाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। 27 जनवरी तक यीडा ने इच्छुक एजेंसियों से आवेदन मांगे हैं। नोएडा सेक्टर-35 से शुरू होकर जेवर एयरपोर्ट होते हुए आईएसबीटी और ताजमहल तक बस का संचालन होगा। नोएडा से कुबेरपुर तक यमुना एक्सप्रेस-वे किनारे न्यू अर्बन सेंटर बसने जा रहा है। भविष्य में न्यू अर्बन सेंटर को आगरा मेट्रो से जोड़ा जाएगा। कालिंदी विहार तक मेट्रो स्टेशन का कार्य शुरू हो चुका है। इस लाइन का भविष्य में विस्तार होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक तरफ न्यू अर्बन सेंटर, दूसरी तरफ इनर रिंग रोड किनारे ग्रेटर आगरा प्रस्तावित है। 10 टाउनशिप वाले इस आवासीय प्रोजेक्ट को भी भविष्य में मेट्रो से कनेक्टिविटी मिल सकती है। यीडा के एक अधिकारी ने बताया कि हाइड्रोजन बस एक बार ईंधन में 600 किमी. तक सफर कर सकती है। बसों के लिए हाइड्रोजन नोएडा स्थित स्टेशन से मिलेगा।