'पूरी तरह से झूठ है...', ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को लगाई फटकार, कह दी ये बात
क्रिकेट खेल समाचार 'पूरी तरह से झूठ है...', ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को लगाई फटकार, कह दी ये बात
ICC ने भारत में सुरक्षा को लेकर फैलाई जा रही झूठ पर बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरूल को फटकार लगाई है. ICC ने साफ किया है कि आसिफ नजरूल की ओर से कई गई बात झूठी है.
Written byRoshni Singh
ICC ने भारत में सुरक्षा को लेकर फैलाई जा रही झूठ पर बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरूल को फटकार लगाई है. ICC ने साफ किया है कि आसिफ नजरूल की ओर से कई गई बात झूठी है.
Roshni Singh 12 Jan 2026 21:00 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/12/bangladesh-cricket-team-2026-01-12-20-31-47.jpg)
Bangladesh Cricket Team
Bangladesh Cricket Board: बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरूल ने सोमवार को दावा किया कि ICC की सिक्योरिटी कमेटी ने कथित माना की भारत में बांग्लादेश टीम के लिए सुरक्षा पर खतरा है. अब आईसीसी ने इन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. आईपीएल से मुस्तफिजुर रहमान के निकाले जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत नहीं भेजने का फैसला किया था और ICC को पत्र लिखा था.
Advertisment
आसिफ नजरूल ने फैलाया झूठ
बांग्लादेश मीडिया के मुताबित सोमवार, 12 जनवरी को बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरूल ने ढाका में एक सम्मेलन के दौरान कहा, "मुझे आपको सूचित करना होगा कि ICC की सुरक्षा टीम और सुरक्षा के कमेटी के लोगों ने एक लैटर (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) भेजा है. उस लैटर में कहा गया है कि 3 चीजें बांग्लादेश टीम के लिए सिक्योरिटी खतरे को बढ़ाएगी."
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: विराट कोहली रचेंगे कीर्तिमान, एक रन बनाते ही ध्वस्त कर देंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
ICC ने खारिज किया दावा
आसिफ नजरूल ने कहा, पहला यह कि मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश टीम में शामिल किया जाता है. दूसरा अगर बांग्लादेश टीम के सपोर्टर बांग्लादेश की नेशनल जर्सी पहनकर घूमते हैं और तीसरा कि बांग्लादेश चुनाव नजदीक आने के साथ बांग्लादेश टीम के लिए सुरक्षा खतरा बढ़ जाएगा, लेकिन ICC ने आसिफ नजरूल के इन दावों का पूरी तरह से खंडन किया है.
ICC ने कहा मुस्तफिजुर रहमान नहीं हैं कोई मुद्दा
हालांकि ICC की ओर से बताया गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन आसिफ नजरूल की दावें पूरी तरह से झूठ है. आईसीसी के एक सूत्र के मुताबिक भारत में सुरक्षा संबंध को लेकर ICC और BCB के बीच बातचीत हुई है, लेकिन आसिफ नजरूल के दावें झूठे हैं. ICC कभी भी एक बात का जिक्र नहीं किया है कि मुस्तफिजुर रहमान का सलेक्शन एक मुद्दा होगा. यह बेबुनियाद बात है. औपचारिक संचार में ऐसी कोई सलाह नहीं है.
यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से की सगाई, इंस्टाग्राम पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट
bcci
ICC
Bangladesh Cricket Team
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article