Icc Rankings:रोहित को पछाड़कर वनडे में शीर्ष बल्लेबाज बने कोहली, जानें दूसरे नंबर पर कौन? महज एक अंक का फासला - Icc Rankings: Virat Kohli Number One Batter In Icc Men's Odi Rankings Surpass Rohit Sharma

Icc Rankings:रोहित को पछाड़कर वनडे में शीर्ष बल्लेबाज बने कोहली, जानें दूसरे नंबर पर कौन? महज एक अंक का फासला - Icc Rankings: Virat Kohli Number One Batter In Icc Men's Odi Rankings Surpass Rohit Sharma

विस्तार Follow Us

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे में शीर्ष बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में कोहली ने रोहित को पीछे छोड़ दिया है और वह नंबर एक स्थान पर आ गए हैं। रोहित तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल हैं। दिलचस्प बात यह है कि कोहली और मिचेल के बीच महज एक रैटिंग अंक का फासला है। कोहली 785 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं, मिचेल के 784 अंक हैं। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

View Original Source