ICC ने बांग्लादेश के होश ठिकाने का बना लिया प्लान, अब नहीं माना तो T20 वर्ल्ड कप में इस नई टीम की एंट्री
Hindi Cricket HindiIcc Gave An Ultimatum To Bangladesh Says Resolve Your Matter Or Out Of The T20 World Cup ICC ने बांग्लादेश के होश ठिकाने का बना लिया प्लान, अब नहीं माना तो T20 वर्ल्ड कप में इस नई टीम की एंट्री
ICC ने बांग्लादेश को साफ-साफ कह दिया है कि वह 21 जनवरी तक उसे अपनी स्थिति साफ कर दे. वह टूर्नामेंट के शेड्यूल या ग्रुप में कोई बदलाव नहीं करेगा. अगर उसने भारत नहीं आने की अपनी जिद नहीं छोड़ी तो टी20 वर्ल्ड कप में नई टीम को उतारने का प्लान भी तैयार है.
Published: January 19, 2026 2:25 PM IST
By Arun Kumar
Follow Us
बांग्लादेश क्रिकेट टीम @ICC
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आने की जिद पर अड़े बांग्लादेश को अब अगले दो दिन (बुधवार तक) में ही अपने रुख को साफ करना होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उसे इस मामले पर 21 जनवरी की डेडलाइन दे दी है. अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) तब तक अपनी स्थिति साफ नहीं करता है तो उसकी जगह किसी दूसरी टीम को वर्ल्ड कप में मौका दिया जा सकता है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 21 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है कि वह अपने ग्रुप स्टेज मैचों के लिए भारत जाने पर सहमत हो, अन्यथा स्कॉटलैंड को उनकी जगह टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा. स्कॉटलैंड को मौजूदा पुरुष टी20 रैंकिंग के आधार पर रिप्लेसमेंट के रूप में मौका मिलेगा.
यह अल्टीमेटम शनिवार को ढाका में आईसीसी और बीसीबी के बीच हुई बैठक के दौरान दिया गया. बैठक में भारत में सुरक्षा चिंताओं को लेकर बढ़ते तनाव पर चर्चा हुई. बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार किया और अनुरोध किया कि उसके मैच भारत से शिफ्ट करके श्रीलंका में आयोजित किए जाएं. बोर्ड की चिंता मुख्य रूप से उस स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी की अडवाइजरी से उत्पन्न हुई, जिसे सभी 20 टीमों को भेजा गया था. इस अडवाइजरी में भारत में खतरे के स्तर को ‘मीडियम से हाई बैंड’ में बताया गया था.
हालांकि, आईसीसी ने स्पष्ट किया कि बांग्लादेशी टीम या भारत में उनके खिलाफ कोई विशेष सुरक्षा खतरा नहीं है. साथ ही बीसीबी द्वारा आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का प्रस्ताव भी आईसीसी ने अस्वीकार कर दिया, जिससे बांग्लादेश को अपने सभी ग्रुप स्टेज मैच श्रीलंका में खेलने की अनुमति नहीं मिली. बांग्लादेश को अपने चार ग्रुप स्टेज मैचों में से तीन मैच कोलकाता में और एक मैच मुंबई में खेलना है, जो 7 फरवरी से शुरू होंगे.
बीसीबी की सुरक्षा चिंताएं तब और बढ़ गईं जब बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ने आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज करने का निर्देश दिया. मुस्तफिजुर को पिछले साल केकेआर ने नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये की डील पर साइन किया था. रहमान को आईपीएल से रिलीज किए जाने को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंता के रूप में देख रहा है.
बांग्लादेश को 21 तारीख तक आईसीसी को जवाब देना होगा. अन्यथा उसकी जगह टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की एंट्री हो सकती है. टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है.
Add India.com as a Preferred Source
(एजेंसी आईएएनएस इनपुट्स के साथ)
About the Author

Arun Kumar
नमस्कार! मैं अरुण कुमार, फिलहाल India.com (Zee Media) में सीनियर सब एडिटर के रूप में स्पोर्ट्स डेस्क पर कार्यरत हूं. मैं पिछले 13 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हूं और ... और पढ़ें
Also Read:

U19 World Cup: भारत की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 18 रन से हराया; गेंदबाजों ने किया कमाल

बांग्लादेश अगर टी20 वर्ल्ड कप से हटे तो उसे नहीं होगा पैसों का कोई नुकसान: BCB

Under 19 World Cup: क्या ग्रुप स्टेज में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान? जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Topics
India vs BangladeshBangladesh Government and ICCBangladesh T20 World CupBangladesh verein securityICC T20 World Cup 2026ICC T20 World Cup teamsICC vs BCB
More Stories
Read more