Icmai Cma Foundation Result:सीएमए फाउंडेशन दिसंबर का रिजल्ट जारी, विधान छाबड़ा ने किया टॉप; देखें मेरिट लिस्ट - Cma Foundation Result 2025 Released, Download Scorecard At Icmai.in
विस्तार Follow Us
ICMAI CMA Foundation Result: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने CMA फाउंडेशन परीक्षा दिसंबर 2025 सत्र के परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर अपना व्यक्तिगत स्कोरकार्ड और अखिल भारतीय मेरिट सूची (All India Merit List) देख और डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को ऑफलाइन OMR-आधारित परीक्षा हुई। परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
देखें नाम और रैंक
नाम रैंक विधान छाबड़ा 1 कृष्णा शिशोदिया 2 वेंकट विजया सूर्य चैतन्य गेलि 3 संजना साहू 3 राहुल राधेश्याम वैष्णव 4 मुस्कान अठवानी 4 ऐश्वयदिवी डी 5 योगेश शिशोदिया 5 अविशा जैन 6 आर्यन रूपेश कांबले 7 भूमिका अग्रवाल 7 अंशिका मुंजाल 7 सोहम मिलिंद जोगलेकर 7 दिशांत हिरेनभाई वखारिया 8 आर नेहा 8 सिमांतो बब्लू गुप्ता 9 अदन्या अशोक घरात 9 राधिका सुजीत मराठे 9 अजीना एबी 10 अंतिमा पेरीवाल 10 अभिजयनिरुद्ध वीबीजे 10 कदीजा सफा ई 10
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अब CMA इंटरमीडिएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा
वहीं, जो अभ्यर्थी इस बार उत्तीर्ण नहीं हो सके हैं, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे उम्मीदवार अगले सत्र में CMA फाउंडेशन परीक्षा दोबारा दे सकते हैं। छात्र अपना स्कोरकार्ड सुरक्षित रखें, क्योंकि आगे के रजिस्ट्रेशन और प्रक्रिया में इसकी जरूरत पड़ेगी।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
सबसे पहले ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं होमपेज पर दिए गए “CMA Foundation Result December 2025” लिंक पर क्लिक करें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर दर्ज करें सबमिट करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा भविष्य के लिए PDF डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।