Iit Bhu:आईआईटी बीएचयू में आकाशगंगा क्लाउड डिजिटल वेबसाइट हुई लॉन्च, जानें- क्या है खासियत - Akashganga Cloud Digital Website Launched At Iit Bhu In Varanasi

Iit Bhu:आईआईटी बीएचयू में आकाशगंगा क्लाउड डिजिटल वेबसाइट हुई लॉन्च, जानें- क्या है खासियत - Akashganga Cloud Digital Website Launched At Iit Bhu In Varanasi

विस्तार Follow Us

आईआईटी बीएचयू ने अपने रिसर्च और वैज्ञानिक प्रगति को बेहतर करने के लिए सोमवार को आकाशगंगा क्लाउड वेब पोर्टल की शुरुआत की गई। अमेजॉन वेब सर्विसेज साइनक्रोन और अमेरिका स्थित आईआईटी बीएचयू एलुमनी फाउंडेशन के सहयोग से इसे विकसित किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल कई वर्षों तक होगा। आकाशगंगा क्लाउड आईआईटी बीएचयू के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग की ओर से संचालित किया जाएगा। एडब्ल्यूएस की स्केलेबल, सुरक्षित और टिकाऊ क्लाउड सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। इससे प्रोफेसरों और छात्रों का डेटा सुरक्षित रहेगा।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

समाज और विज्ञान से जुड़े बड़े स्तर के प्रोजेक्ट्स को नवाचार तक पहुंचाने में बेहतर डिजिटल सपोर्ट मिलेगा। सोमवार को इस शुभारंभ के दौरान आईआईटी बीएचयू के विशिष्ट पूर्व छात्र और ग्लोबल क्लाउड इकोसिस्टम के प्रमुख सुदीप जॉन, साइनक्रोन के सीईओ फैसल हुसैन, निदेशक प्रो. अमित पात्रा और एलुमनी फाउंडेशन यूएसए के अध्यक्ष सागर भीमावरापु आदि मौजूद रहे। विज्ञापन विज्ञापन

इसे भी पढ़ें; Varanasi News: नगवा, सामने घाट में टीडीएस 850, इससे दिमागी-नस संबंधी बीमारी का खतरा

छात्रों और प्रोफेसरों को मिलेगा एक्सेस

आकाशगंगा क्लाउड वेब पोर्टल का औपचारिक शुभारंभ के बाद निदेशक प्रो. पात्रा ने कहा कि यह डेडीकेटेड डिजिटल प्लेटफॉर्म छात्रों और संकाय सदस्यों को हाईटेक क्लाउड संसाधनों तक सहज पहुंच प्रदान करेगा। इससे अत्याधुनिक अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। बताया कि आकाश क्लाउड की असीम संभावनाओं का प्रतीक है, जबकि गंगा निरंतर प्रवाह, संपर्क और ज्ञान और नवाचार के सतत आदान-प्रदान का प्रतिनिधित्व करती है। क्लाउड अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा। उद्योग-शैक्षणिक सहयोग को मजबूत कर अगली पीढ़ी के क्लाउड-सक्षम समाधानों को विकसित करेगा।

View Original Source