‘मैं खुद को सुपरस्टार बनाने में नहीं लगा’, इमरान खान ने बताया कैसे हुई ‘हैप्पी पटेल’ में एंट्री - Imran Khan Says Not Seeking To Be A Big Star Want To Do Films For Joy Told How He Approach For Happy Patel

‘मैं खुद को सुपरस्टार बनाने में नहीं लगा’, इमरान खान ने बताया कैसे हुई ‘हैप्पी पटेल’ में एंट्री - Imran Khan Says Not Seeking To Be A Big Star Want To Do Films For Joy Told How He Approach For Happy Patel

विस्तार Follow Us

अभिनेता इमरान खान हाल ही में ‘हैप्पी पटेल’ में नजर आए हैं। ‘हैप्पी पटेल’ के जरिए इमरान ने लगभग 10 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। हालांकि, फिल्म में उनका कैमियो ही है। अब इमरान ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने फिल्मों में वापसी की और इसके पीछे क्या प्रमुख वजह रही।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

दो साल में कई स्क्रिप्ट पढ़ीं, लेकिन पसंद नहीं आईं
हाल ही में पीटीआई के साथ बातचीत में इमरान ने बताया कि पिछेल दो साल में मैंने कई स्क्रिप्ट पढ़ीं, लेकिन कोई भी ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिली जो पसंद आई हो। 2023 के अंत में जब मैंने अपने लंबे ब्रेक के बाद दुनिया से दोबारा जुड़ना शुरू किया, तो लोगों ने कहा, 'अरे ये आदमी जिंदा है' और मुझसे संपर्क करने लगे। लेकिन इस समय मेरा नजरिया पहले से बहुत अलग है। हर किसी की अपने करियर से एक जैसी चाहत नहीं होती। हर किसी का अपना अलग रास्ता होता है। मैं खुद को बहुत बड़ा स्टार बनाने, सबसे बड़ा स्टार बनने या टॉप तीन में आने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। जब तक मुझे फिल्म पसंद नहीं आती और मैं उसे सच में बनाना नहीं चाहता, मैं नहीं बनाऊंगा। मैं तभी फिल्म बनाऊंगा जब मुझे कुछ छूट जाने का डर महसूस होगा।

विज्ञापन विज्ञापन

इमरान ने बताया कैसे मिली ‘हैप्पी पटेल’
एक्टर ने कहा कि मैंने फिल्में इसलिए बनाईं ताकि मैं अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर सकूं। हम कुछ दोस्ताना लोगों को इकट्ठा करते हैं, मेकअप करते हैं, वेशभूषा पहनते हैं और किरदार निभाते हैं। फिल्म निर्माण को मैं इसी तरह देखता हूं। आर्ट वहीं से बनती है जहां प्यार और मजा होता है। ‘हैप्पी पटेल’ को लेकर इमरान ने बताया कि मैंने सुना कि वीर और उनकी दोस्त मिथिला मिलकर एक मजेदार कॉमेडी स्पाई फिल्म बना रहे हैं। मैंने कोई नैरेटर या स्क्रिप्ट नहीं सुनी थी, बस दोस्तों से इसके बारे में सुनकर मुझे बहुत उत्सुकता हुई। मैंने सोचा दोस्तों, आप सब इतना मजेदार काम कर रहे हैं। क्या मैं भी आपके साथ आकर मज़े कर सकता हूं? मैंने वीर को मैसेज किया कि मैं तुम्हारी फिल्म में काम करना चाहता हूं, क्या तुम मुझे कहीं शामिल कर सकते हो? तो उन्होंने मेरे लिए एक रोल लिखा, जो पहले स्क्रिप्ट में नहीं था और कहा, चलो कुछ मजा करते हैं।


यह खबर भी पढ़ेंः नेहा कक्कड़ ने किया ब्रेक का एलान, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट और फिर कर दिया डिलीट; जानिए क्या बोले यूजर?

आखिरी बार 2015 में ‘कट्टी बट्टी’ में नजर आए थे इमरान
इमरान खान आखिरी बार साल 2015 में फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में नजर आए थे। इसके दस साल बाद अब वो ‘हैप्पी पटेल’ में कैमियो कर रहे हैं। इमरान ने अपने करियर में ‘जाने तू…या जाने ना’, ‘आई हेट लव स्टोरीज’ और ‘ब्रेक के बाद’ जैसी फिल्में की हैं।

View Original Source