In Gorakhpur, News Bank's Electricity Connection Suspended, Je May Face Action - Gorakhpur News

In Gorakhpur, News Bank's Electricity Connection Suspended, Je May Face Action - Gorakhpur News

विस्तार Follow Us

बिजली निगम के चौरीचौरा खंड में अभियंताओं की मनमानी का बड़ा मामला सामने आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के लिए रुपये जमा होने के बाद भी डेढ़ महीने से बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया। मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव के संज्ञान में मामला आया तो आनन-फानन कनेक्शन जारी कर दिया गया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मुख्य अभियंता ने विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता केके राठौर को अवर अभियंता (जेई) सुरेंद्र चंद्र पाल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

खोराबार में जंगल सिकरी बाईपास तिराहे पर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा है। आरोप है कि कर्मचारियों ने जेई सुरेंद्र चंद्र पाल से सौ से ज्यादा बार मुलाकात की और जल्द से जल्द कनेक्शन देने का अनुरोध किया। बाद में बताया गया कि कनेक्शन लेने के लिए दो लाख 45 हजार 367 रुपये जमा करने होंगे। विज्ञापन विज्ञापन

26 दिसंबर 2025 को बैंक ने रुपये जमा भी कर दिए लेकिन कनेक्शन नहीं दिया गया। मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा को बिजली कनेक्शन देने में देर की शिकायत हुई है। विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

View Original Source